Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पथरिया गढ़ाकोटा मार्ग पर सड़क पर खड़े हाईवा से टकराए बाइक सवार की मौत.. गुस्साए लोगों ने हाईवा के केबिन में आग लगाई.. हाइवा सड़क से नहीं हटने से फिर हादसों की आंशका

खड़े डंपर से टकराए बाइक सवार युवक की मौत

दमोह। पथरिया थाना क्षेत्र की अंतर्गत लगातार डंपरों की धमा चौकड़ी से हादसे हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ऐसे डंपरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता। जिससे आए दिन राहगीर तथा बाइक सवार हादसों के शिकार हो रहे है।
ऐसे ही कुछ हालातो के बीच बीती रात पथरिया से गढ़ाकोटा मार्ग पर बिजली ऑफिस के सामने सड़क पर खड़े हाईवा MP15 HA 1874 से टकराए बाइक सवार आकाश बहेरिया नाम के युवक की मौत हो गई। जो अपने जीजा के यहां पल्सर बाइक से इमलिया जा रहा था।
जिसकी जानकारी लगते ही आक्रोश का माहौल बनते देर नहीं लगी। तथा कुछ ही देर में गुस्साए लोगों ने डंपर के अगले हिस्से में आग लगा दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझवाया तथा मृतक के परिजनों को डंपर वाले के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इधर इस हादसे के बाद भी सड़क पर खड़े डंपर के आसपास कोई संकेत है क्या बेरिकेट नहीं लगाए गए है।  जिससे रात के अंधेरे में फिर से हादसे की आशंका बनी हुई है। बीती रात जो हाइ्रवा सड़क किनारे खड़े होने की बजह से हादसे का कारण बना उसके रहली क्षेत्र से रेत लेकर यहां पर आने की जानकारी सामने आई है। वहीं हादसे के बाद हाइवा का चालक व क्लीनर मौके से भाग गए।
उल्लेखनीय है पथरिया क्षेत्र में मिट्टी मुरम गिट्टी के खनन परिहवन का अच्छा खासा अवैध कारोबार चलता है। साथ ही रेलवे ट्रैक पर मिट्टी मुरम को लेकर यहां दिन-रात डंपर चलते हैं। चोरी की मुरम से रेलवे का तीसरी लाइन बिछाने के लिए कार्य चल रहा है पथरिया नगर सहित आसपास हर जगह  डंपर खड़े रहते हैं मौका देखते ही डंपर रेलवे कार्य के लिए मुरम डालने लगते हैं। अवैध उत्खनन की जानकारी सभी अधिकारियों को रहने तथा खनिज विभाग को सूचना के बाद भी खदानो का निरीक्षण नही किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments