रात में कोहरा तो दिन में ही चलने लगे मुरम से भरे डंपर
दमोह। पथरिया रेलवे स्टेशन से असलाना रेलवे स्टेशन तक तीसरी लाइन विस्तार को लेकर लगातार अवैध खनन जारी है। राजनीतिक संरक्षण के चलते दिन रात पोकलिन मशीनें अवैध रूप से खुदाई करने में जुटी हुई है। वही डंपरो के जरिए मुरम डालकर तीसरी लाइन के लिए पुराव कराया जा रहा है। अभी तक यहां कार्य रात में होता था लेकिन रात में कोहरे की वजह से अब दिनदहाड़े अवैध खनन और परिवहन होने लगा है। जिसकी फोटो वीडियो भी नए वर्ष की पूर्व बेला में सामने आने के साथ कहा जा सकता है कि पोकलेन तथा डंपर चलाने वालों को शासन प्रशासन और पुलिस कार्यवाही की किसी प्रकार की कोई भय या चिंता नहीं है। तभी तो वह दिनदहाड़े अवैध खनन और परिवहन में जुटे हुए हैं। जिसकी मुख्य बजह खुला राजनीतिक संरक्षण और भागीदारी बताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि लगातार राजनीतिक संरक्षण के चलते पथरिया क्षेत्र में अवैध खनन कर रेलवे विस्तार के लिए डाली जा रही मुरम से ठेकेदार सहित
बिचौलियों को तो कमाई हो ही रही है।
लेकिन अच्छा खासा मोटा फायदा खनिज विभाग
से लेकर पथरिया एसडीएम तहसीलदार तथा पुलिस विभाग को भी हो रहा है। तभी तो रात
में कोहरा होने से अब दिन में भी लगातार डंपरों से मुरम डाली जा
रही है। लेकिन पथरिया एसडीएम तहसीलदार खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी आंख बंद किए हुए हैं कहीं ना कहीं बड़े राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते अधिकारी भी कार्यवाही करने से डर रहे है।
अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की जाँच शिकायत पर 53 प्रकरण दर्ज.. खनिज अधिकारी ने बताया दमोह तहसील अंतर्गत खनिज मुरम मिट्टी अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की जाँच शिकायत पर कार्यवाही करते हुये 53 प्रकरण दर्ज कर 01 करोड़ 66 लाख 89 हजार 280 रूपये की राशि अधिरोपित की गई जिसमें 28 लाख 43 हजार 600 रूपये की राशि वसूल कर ली गई है शेष राशि वसूल किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किये गये।
बिना निर्माण के उपयंत्री मूल्यांकन रिपोर्ट लगाकर करा रहे पंचायतों मे भुगतान.. पथरिया जनपद पंचायत पथरिया के ग्राम पंचायत नेंगुवा में
सरपंच,सचिव व उपयंत्री जनपद सीईओ की मिलीभगत से बिना निर्माण के तीन
परकूलेशन टैंको व एक ग्रेबिनयन बाँल पर फ़र्जी तरीके लाखो की राशि का आहरण
किया गया है पथरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में
अधिकांशत का कार्यकाल पर ही से बढ़ जाते हैं अधिकारियों द्वारा ग्राम
पंचायत का निरीक्षण नहीं किया जाता जिला कलेक्टर महोदय द्वारा भले ही गांव
में विकास की बात की जा रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर जनपद सीईओ से लेकर ऑफ
यांत्रिक सरपंच सचिव की मिली भगत से लाखों रुपए का गण कर देते हैं लेकिन
इसकी कोई मॉनिटरिंग नहीं की जाती..
नेंगुवा
ग्राम पंचायत की ग्राम खिरिया लखरोनी में शांति धाम के पास परकूलेशन टैंक
के नाम पर लगभग ग्यारह लाख बीस हजार रुपए की राशि निकाली गई है जिसमें लगभग
नौ लाख साठ हजार रुपये की मजदूरी व एक लाख साठ हजार रुपए की सामग्री पर
राशि आहरण की गई है,ग्राम खिरिया लखरोनी में गोपाल यादव के घर के समीप
परकूलेशन टैंक के नाम पर ग्यारह लाख बीस हजार रुपए की राशि निकासी की गई है
जिसमें लगभग नौ लाख साठ हजार रुपए की मजदूरी व एक लाख साठ रुपए की सामग्री
के नाम पर राशि निकाली गई है,इंदिरा आवास कॉलोनी के पास परकूलेशन टैंक की
राशि करीब चौदह लाख चाबालीस हजार रुपए की राशि आहरित की गई है ग्यारह लाख
पंचांवे हजार रुपए की मजदूरी व सामग्री 2 लाख उन्नचास हजार रुपए की सामग्री
के नाम पर राशि निकाली गई है एवं सुल्तान के खेत के पास एक ग्रेवियन बाल
पर बिना निर्माण के लगभग चौदह लाख इकतालीस हजार रुपए की राशि निकाली जिसमें
दो लाख अड़तीस हजार रुपये मजदूरी पर और सामग्री पर बारह लाख दस हजार रुपए
की राशि निकाली गई हैं। इस
संबंध में जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ मनीष बागरी से बात हुई तो उनके
द्वारा रटा रटाया ब्यान कहा गया कि आपने बताया मैं देख पाता हूं..
0 Comments