Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह सांसद राहुल सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की.. इधर अवैध रूप से गेंहू बीज क्रय विक्रय पर FIR.. ड्रग एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्यवाही.. उपार्जन केन्द्र बदला, सुपरवाईजर, समिति प्रबंधक को नोटिस

सांसद राहुल सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की
दिल्ली/दमोह। आज माननीय दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी जी ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर, दमोह जिले में क्षेत्रीय दलहन अनुसंधान केन्द्र व क्षेत्रीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने के संबंध में चर्चा की।
सम्पूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र की कुल आबादी में लगभग 70 से 80 प्रतिशत कृषक निवास करते हैं इस केंद्र के स्थापित होने से सभी लाभान्वित होंगे।अतः किसानों के हित में अनुसंधान केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान करने आग्रह किया।मान.मंत्री जी ने इसकी स्थापना के लिए पूर्ण आश्वस्त किया।
ड्रग एक्ट का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी महिमा जैन द्वारा जिले में लगातार मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जा रहा हैं। निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत नियमों ;फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति कार्य.विक्रय का रिकॉर्ड साफ सफाई बिना प्रेस्क्रिप्शन शेड्यूल मेडिसिन का विक्रय का उल्लंघन किए जाने वाले मेडिकल स्टोर्स पर निलंबन की कार्यवाही की गई।
इस दौरान राजवीर मेडिकल बटियागढ़ जैन मेडिकल फुटेरा मालती मेडिकल एवं धनवंतरी मेडिकल पथरिया सिंघई मेडिकल स्टोर बांदकपुर का लाइसेंस क्रमशः 3 5 7 दिवस के लिए निलंबित किया गया एवं अन्य मेडिकल राहुल मेडिकल पटेरिया अनुज मेडिकल  दमोह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए। उन्होंने कहा दवाइयों के क्रय.विक्रय संबंधी नियमों का पालन नहीं करने की दशा में ड्रग एक्ट के अनुसार निलंबन एवं लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
अवैध रूप से गेंहू बीज क्रय विक्रय पर एफआईआर दर्ज.. दमोह। उपसंचालक कृषि द्वारा जारी किये गये आदेश पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पथरिया उमाशंकर प्रजापति द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्यवाही करते हुये थाना पथरिया ने बीज ;नियंत्रण आदेश 1968 धारा .3 के तहत प्रथम दृष्टया अपराध घटित पाये जाने के आरोप में राकेश कुमार जैन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रथम सूचना तथ्य में कहा गया है कि राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा राकेश कुमार जैन लखरौनी रोड वार्ड पथरिया की दुकान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान श्री जैन की दुकान में अवैध रूप से गेंहूं बीज जी डब्ल्यू.322 डीबीडब्ल्यू.303 मे वैष्णव देवी बीच एवं पंजाब सीड की 32 बोरी बीज का भंडारण पाया गया। बीज की बोरियों पर कंपनी एवं प्रमाणीकरण संस्था का टैग नहीं पाया गया और न ही श्री जैन द्वारा बीज क्रय.विक्रय की अनुज्ञप्ति प्राप्त की है। बिना लायसेंस के अवैध रूप से बीजों का क्रय विक्रय पाया गया।
अम्बिका सोया प्लांट पथरिया बदला अब नवीन उपार्जन केन्द्र मंगलमूर्ति वेयर हाउस सूखा.. दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को आज अपने भ्रमण के दौरान जॉच समय उपार्जन केन्द्र के खरीदी स्थल अम्बिका सोया प्लांट पर कृषकों द्वारा बताया गया कि सुपरवाईजर निरंजन के द्वारा सभी कृषकों के साथ.साथ समिति कर्मचारियो को कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है जैसे कि किसानों की एंट्री के लिए समय पर गेट न खोलना कि‍सानों की समय से पहले खरीदी बंद करा देना सभी से अभ्रदता से बातचीत करना ऐसी कई समस्याएं सभी द्वारा बताई गई एवं स्वयं मौका स्थल पर जाकर निरीक्षण टीम द्वारा देखी गई।
कलेक्टर श्री कोचर ने गोदाम सुपरवाईजर द्वारा किये गये कृत्य से सोयाबीन खरीदी कार्य लगातार प्रभावित होने पर अम्बिका सोया प्लांट में संचालित सोयाबीन उपार्जन केन्द्र का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए अम्बिका सोया प्लांट गोदाम को उपार्जन कार्य से पृथक कर दिया है। उन्होंने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि भण्डारित स्कन्ध का रख रखाव गोदाम संचालक सुनिश्चित करेगे। सेवा सहकारी समिति केवलारी द्वारा संचालित सोयाबीन उपार्जन केन्द्र का उपार्जन स्थल जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय उपरांत स्थानांतरित कर दिया है जिसके अनुसार उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति केवलारी अम्बिका सोया प्लांट पथरिया के स्थान में संशोधित करते हुए नवीन उपार्जन केन्द्र स्थल मंगलमूर्ति वेयर हाउस सूखा किया गया है।  

सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अपने भ्रमण के दौरान कृषकों ने बताया कि अम्बिका सोया प्लांट पथरिया के सुपरवाईजर निरंजन जाटव द्वारा सभी कृषकों के साथ.साथ समिति कर्मचारियो को परेशान किया जा रहा है किये गये कृत्य से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। अत कारण बताए क्यो न आपके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जारी आदेशानुसार उक्त  कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त होने के तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत किया जाये। निर्धारित समयावधि में समाधानकारक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्त्रदायी होगे।
समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति केवलारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी.. दमोह। उपार्जन केन्द्र का जायजा लेने पर जॉच के समय उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन समिति द्वारा खरीदी गई सिली बोरियों पर टैगिंग एवं किसान कोड नही लगाना पाए गये। सेवा सहकारी समिति केवलारी तहसील पथरिया समिति प्रबंधक का उक्त कृत्य सोयाबीन उपार्जन नीति वर्ष 2024.25 का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये कहा है क्यो न आपके विरूद्ध आपको अपने पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाये आपके विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जाये। कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त होने के तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना लिखित उत्तर प्रस्तुत किया जाये। निर्धारित समयावधि में समाधान कारक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगे।

Post a Comment

0 Comments