गौण खनिज राशि के विषय मे दिए आवश्यक निर्देश
दमोह। प्रदेश के पशुपालन डेयरी विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल आज संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के सर्व शिक्षा अभियान के सभा कक्ष में सरपंच एसचिवों और शिक्षकों के प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और अधिकारी गण उपस्थित थे।राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा पूर्व में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में गौण खनिज राशि से स्कूलों की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया थाएकरीव 186.187 स्कूलों की मरम्मत सुधार कार्य के लिए राशि जारी की गई है इस राशि का बेहतर ढंग से उपयोग हो स्कूलों का आवश्यक मरम्मत कार्य ठीक ढंग से हो । उन्होंने कहा ताकि बच्चो को बेहतर व्यवस्था स्कूलों में दी जा सके। श्री पटेल नेअधिकारियों को भी इन कार्यो की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए ।प्रशिक्षण मे गौण खनिज राशि मद से स्कूलो की मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्यो को लेकर आवश्यक चर्चा की गई और सरपंच सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नए दमोह में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की गई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार दमयंती नगर मोहित जैन ने बताया हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बिहारी पटेल द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया एवं लगभग आधा एकड़ जमीन पर फेंसिंग लगाकर कब्जा कर लिया था। न्यायालय तहसीलदार दमयंती नगर द्वारा अनावेदक को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।
0 Comments