बरसते पानी में कलेक्टर पहुँचे धान खरीदी केन्द्रों में
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज बरसते पानी में जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में बनाये विभिन्न धान उर्पाजन केन्द्रों का औचिक निरीक्षण किया। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति हरदुआ मुडर स्थल गांधी वेयर हाउस जोरतला सेवा सहकारी समिति पुरा करौदी सेवा सहकारी समिति झलोन सेवा सहकारी समिति तारादेही सेवा सहकारी समिति सर्रा सेवा सहकारी समिति समनापुर श्रीजी गोदाम सेवा सहकारी समिति तेन्दूखेंडा 01 अरहम गोदाम सेवा सहकारी समिति सांगा बम्होरी गोदाम एवं सेवा सहकारी समिति तेजगढ़ स्थल हर्रई गोदाम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने उपार्जन केन्द्रों पर तिरपाल बरसाती से ढंकी धान को निकाल कर स्वंय देखा। धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति पुरा झलोन तारादेही सर्रा एवं समनापुर के द्वारा रखी गई सुरक्षित धान को देखकर कलेक्टर श्री कोचर द्वारा अच्छे कार्य को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही सेवा सहकारी समिति तेजगढ का गोदाम भर जाने के कारण शेष स्कन्ध को शीघ्र ही परिवहन कराने के निर्देश दिये गये एवं परिवहन पश्चात उपार्जन केन्द्रे को सांई मुस्कान वेयरहाउस करौदी में स्थारनांतरित कर वही से उपार्जन कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति हरदुआ मुडर में खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य कृषि और राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे।
वर्षा होने की संभावना के कारण 01 जनवरी तक धान खरीदी प्रक्रिया स्थगित.. दमोह। जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए आज 28 दिसम्बर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक वर्षा होने की संभावना के कारण धान खरीदी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। जिले में बारिश के कारण किसी भी उपार्जन केन्द्र पर धान गीली नही हुई है न ही किसी प्रकार का कोई नुकसान हुआ है। समुचित प्रबंध किए गए हैं। इस सबंध में प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने आगे बताया कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन वर्ष 2024.25 में जिले में कुल 31 धान उपार्जन केन्द्र संचालित है जिसमें 19 गोदाम स्तरीय एवं 12 समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। जिले में कुल खरीदी 46001 मेट्रिक टन है जिले का कुल परिवहन 42599 मेट्रिक टन है एवं परिवहन हेतु शेष कुल मात्रा 3402 मेट्रिक टन है।कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी सलाह.. दमोह। जिले में आज सुबह ही बारिश शुरू हो गई थी जोकि अभी भी हो रही है।मौसम वैज्ञानिक सहित कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह बारिश शुरू हुई है इसे मावठा वर्षा कहा जाता है जो कल यानी रविवार के दिन भी बारिश होने का पूर्वनुमान है। दो दिन बाद से दिन.रात का पारा गिरने से कोहरा के साथ अधिक ठंड होगी तो वही बारिश होने के कारण तीन से चार दिन बाद पाला की समस्या भी हो सकती है। उन्होंने कहा वर्तमान में हो रही बारिश से किसानों को फायदा ही होगा। कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉक्टर मनोज अहिरवार ने बताया बारिश होने से किसानों की गेंहू चना मसूर आदि फसलों के लिए फायदा होगा। साथ ही जैसे ही बारिश बंद होने पर फसल में दाने दार यूरिया नैनो यूरिया नैनो डी ए पी खाद का स्प्रे जरूर किया जाए इससे फसल को फायदा होगा।शेलार स्मृति न्यास सम्मान समारोह कार्यक्रम आज.. दमोह। शेलार स्मृति न्यास सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर की शाम 6:00 बजे मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के मुख्य अतिथि में किया गया है। न्यास के संचालक कैलाश शेलार ने बताया कि जिसमें निम्नलिखित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कक्षा पांचवी से, कुमारीभावना साहू, कुमारी रिया जैन सोफिया स्कूल कक्षा आठवीं से, हर्षिता चैरसिया,मानसी राठौर, सैंट नॉरबर्ट कक्षा दसवीं , कुमारी प्रगति असाटी, श्री पंकज पटेल, कुमारी साक्षी लोधी, उत्कृष्ट विद्यालय , कनिका तोमर केंद्रीय विद्यालय ,कुमारी स्नेहा पटेल केंद्रीय विद्यालय कक्षा बारहवीं’कुमारी मोनिका साहू,म ल बी, अरुण यादव, कुमारी पूजा पटेल, वेदांश नेमा उत्कृष्ट विद्यालय, कुमारी मेघा कुसमरिया, रोहित पटेल, शिवांश गुप्ता, ओजस्विनी, कुमारी जसमीत कौर गुरु नानक, अंश गुप्ता ओजस्विनी ,कुमारी माही चैरसिया केंद्रीय विद्यालय स्नातक स्नातकोत्तर एवं इ एड कुमारी राबिया फातिमा ओजस्वी, नैहा रैकवार, बीएससी’ कुमारी श्रुति नायक, बीकॉम’ कुमारी समृद्धि जैन, एम ए’कुमारी अंकिता कलवड़िया, अभिषेक विश्वकर्मा, कुमारी दीपिका चैरसिया विजय लाल कॉलेज कुमारी मुस्कान ठाकुरस् स्ठ’कुमारी हर्षिता भारद्वाज ळूंसपवत खेलकूद’कुमारी गुंजन जैन शतरंज, मोक्ष जैन वैज्ञानिक आविष्कार, शालिनी आदर्श नवाचार पुरस्कार, हर्षित ठाकुर गोल्डन एरोवे से सम्मानित, श्री वात्सल्य वंदन राय च्ळ कवबजवत, कुअस्मत सेख, फलक नाज ,टाइम्स कॉलेज ठ। इमक राष्ट्रीय सालेय कीड़ा प्रतियोगिता में चयन कुमारी रिया सेन कुमारी दिया रजक कुमारी कामना सोनी कुमारी राशि रैकवार कुमारी मुस्कान रैकवार कुमारी अपर्ता ठाकुर कुमारी रिचार्ज और कुमारी सिमरन विश्वकर्मा किशन से नाजिम अहमद शुभ ठाकुर वैभव विश्वकर्मा अजय चैरसिया श्रेयांश जोगी। सभी प्रतिभाओं के परिवारों के साथ-साथ दमोह जिले के सभी गणमान्य नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में समय पर पहुंचने का कष्ट करें।
0 Comments