प्रधानमंत्री कॉलेज में गीता जयंती पर व्याख्यान
दमोह। गीता जयंती के अवसर पर आज अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के ऑडोटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने श्लोक वाचन एवं बांदकपुर के विद्वान पंडितों द्वारा गीता का स.स्वर पाठ किया। विधायक श्री मलैया ने संस्कृति विभाग की ओर से गीता के चित्रों पर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गीता के प्रख्यात वक्ता विचारक एवं लेखक डॉ विजय अग्रवाल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री जयंत कुमार मलैया ने कहा गीता का ज्ञान विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है जिसका आज प्रथम दिवस है। इसमें देश के प्रख्यात वक्ता विचारक और लेखक डॉ विजय अग्रवाल आये हुये हैं उन्होंने बहुत सी पुस्तकें लिखी है और गीता के ऊपर भी दो पुस्तकें लिखी हैं। निश्चित रूप से उनके व्याख्यान से लोगों की जानकारी बढ़ेगी और गीता के बारे में जान सकेंगे। उनकी एक किताब है समय प्रबंधनए आज लोगों को बहुत आवश्यकता है समय प्रबंधन को यदि हमने इसे अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो हम बहुत सी चीजें कर सकते हैं और आराम से कर सकते हैं। उन्होंने कहा डॉण् विजय अग्रवाल हमारे बीच में आए हैं इसके लिये अपनी और जिले वासियों की आपका बहुत.बहुत हार्दिक वंदन करता हूं अभिनंदन करता हूं। लेखक एवं विचारक डॉ विजय अग्रवाल ने कहा मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है कि गीता जयंती का उत्सव पूरे राज्य में मनाया जाएगाए यह अपने आप में बहुत अद्भुत निर्णय है। मुख्यमंत्री जी उज्जैन के हैंए भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा प्राप्त कीए जो ज्ञान के बीज उज्जैन में उनके अंदर पड़े वह जाकर के कुरुक्षेत्र में वट वृक्ष बनेए मुख्यमंत्री जी भी उज्जैन से हैं उनके द्वारा जो यह शुरुआत की गई है गीता जयंती की मुझे लगता है कि वे इसके लिए सबसे उपयुक्त पात्र है जिन्होंने इसकी शुरुआत कराई है। डॉ अग्रवाल ने कहा यदि गीता का ज्ञान गीता की परंपरा सही मायने में लोगों तक पहुंच सके और लोग इसे स्वीकार करके अपने जीवन में उतार सकें तो जीवन का स्वरूप बिल्कुल बदल जाएगा। यदि जीवन का स्वरूप बदलेगा तो समाज का स्वरूप बदल जाएगाए समाज का स्वरूप बदलेगा तो राष्ट्र का स्वरूप बदल जाएगा। गीता बहुत ही महान ग्रंथ है लेकिन अनफॉर्चूनेटली गीता उस स्वरूप में लोगों तक पहुंच नहीं पाई हैए इसी को लेकर मैंने अभी दो किताबें लिखी है एक गीता का ज्ञान और दूसरी स्टूडेंट और गीता का ज्ञान इन किताबों में मैंने गीता को सरल तरीके से बताने की कोशिश की है ताकि सरलता से गीता को समझ करके लोग उसे अपने जीवन में उतार सके।उन्होंने कहा गीता कोई धर्म ग्रंथ नहीं है लेकिन गीता में कृष्ण ने कई जगह पर धर्म शब्द का उपयोग किया है महाभारत में साफ तौर पर धर्म की परिभाषा है की जो विश्व को धारण करता है वह धर्म है।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 11 दिसंबर को गीता जयंती का कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दमोह में आयोजित कार्यक्रम व एक बहुत अच्छी प्रदर्शनी भी लगाई गई है जो की राज्य शासन के संस्कृति विभाग के माध्यम से लगाई गई है। मेरा अनुरोध है गीता पर केन्द्रित यह प्रदर्शनी अभी लगी रहेंगी। प्रदर्शनी को सभी लोग अवलोकन जरूर करें और मुझे विश्वास है आज के इस कार्यक्रम से गीता को जीवन में उतारने के लिए प्रैक्टिकल सूत्र ;व्यवहारिक सूत्र दिए हैं हम सब उसका पालन करेंगे तो हमारे जीवन में गीता उतरने लगेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी डॉ प्रीति अग्रवाल पंण् नरेन्द्र दुबे पंकज हर्ष श्रीवास्तव विवेक शेंडे सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि अधिकारी प्रोफेसर्स छात्रगण मौजूद रहे। संचालन डॉ आलोक सोनवलकर और आभार प्रदर्शन जिला समन्वय जन अभियान परिषद सुशील नामदेव ने व्यक्त किया।सांसद श्री लोधी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की महानिदेशक के साथ बैठक ली. नई दिल्ली दमोह। दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय अंतर्गत हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय की महानिदेशक पल्लवी जैन के साथ बैठक ली.. दमोह संसदीय क्षेत्र की हटा विधानसभा में को 462 स्क्वेयर किलोमीटर में मिले गैस भंडार के संबंध में मध्यप्रदेश शासन की और से सभी अनुमतियाँ मिलने के उपरांत प्रस्ताव की अनुमति के लिए लंबित है। उन्होंने कहा की सभी अनुमतियां समय सीमा में पूर्ण की जाएं जिससे गैस भंडार का वर्ष 2026.27 से गैस उत्पादन प्रारंभ हो सके।
0 Comments