Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर सागर स्टेट हाईवे पर रफ्तार का कहर.. मप्र शासन लिखी बोलेरो पेड़ से टकराकर चकनाचूर हुई, दो डिप्टी रेंजर व एक बीट गार्ड सहित चार गंभीर..

 जबलपुर सागर रोड रेंजर की बोलेरो पेड़ से टकराई

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा अनु विभाग अंतर्गत एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला है सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा रहली रोड पर झापन रेंजर का शासकीय वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है हादसे के वक्त गाड़ी में चालक के अलावा दो डिप्टी रेंजर व एक बीट गार्ड सवार था चारों को गंभीर हालत में रहली अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इनको सागर रेफर कर दिए जाने की खबर सामने आ रही है।
 बताया जा रहा है कि झलौन से 15 किमी दूर बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 16 टी 2180 शनिवार सुबह 10:30 मुहली की ओर जा रहे थी, तभी रास्ते में तेज रफ़्तार में बारिश होने से और  स्टेरिंग फेल हो जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई।  जिससे प्रतीक कुमार बोपचे गेम परिक्षेत्र अधिकारी झापन, हरिशंकर मिश्रा एवं फूलसींग रजक डिप्टी रेंजर, शिवप्रसाद पटेल वीट गार्ड, चालक नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पीछे से आ रहें झलौन रेंजर की गाड़ी पर तत्काल उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहली भेजा गया। वहां पर प्राथमिक उपचार करके सागर रेफर किया गया। बताया गया है कि झापन स्टाप मुहली रेंज में बैठक के लिए जा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments