स्किल डेवलपमेंट कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस आयोजन
दमोह।
एम. वाय.एल.आर्गेनिक संस्था द्वारा स्किल डेवलपमेंट कैरियर काउंसलिंग
गाइडेंस एवं हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से
छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही । स्पीकर इंजी. अभिनीत साहू सर ने वर्तमान
समय की शिक्षा पद्धति पर विस्तार से चर्चा की एवं स्किल डेवलपमेंट कैरियर
काउंसलिंग गाइडेंस के महत्व को बताते हुए उन्होंने बताया कि आज हमें
टेक्निकल शिक्षा की जरूरत है फाइनेंसली शिक्षा अति आवश्यक है आज छात्रों के
पास अनेक डिग्री, डिप्लोमा, विशेष योग्यता होने के बाद भी रोजगार नहीं है
आज भी बड़े बड़े कोर्स करके लाखों रुपए शिक्षा में खर्च करके स्टूडेंट
बेराजगार है सरकार इतनी वैकेंसी नहीं निकाल पा रही है आज डायरेक्ट सेलिंग,
ई.एजुकेशन, ई.कॉमर्स ,जैसे प्रोफेशन में हजारों लोग अपना कैरियर बना रहे
है..
साथ ही आज स्टूडेंट अपना बहुमूल्य समय सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट शॉप,
इंस्टा , ट्यूटर रील आदि में बर्बाद कर रहे है और गलत आदतें अपने अंदर डाल
रहे है , हमे किसी भी प्रोफेशन में जाने के लिए हमारे पास कम्युनिकेशन,
स्किल डेवलपमेंट,बॉडी लेंग्वेज,आई कॉन्टेक्ट, ड्रेसिंग सेंस व्यक्तित्व
विकास जैसी चीज़ों की आवश्यकता है जिससे प्रत्येक स्टूडेंट अपना कैरियर सेट
कर सकता है और व्यापक बेरोजगारी से भी छुटकारा पाया जा सकता है ,साथ ही
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अगर कोई व्यक्ति हेल्थ वेलनेस,ऑर्गेनिक ,
न्यूट्रीशन पर कार्य करता है तो उसका भविष्य उज्ज्वल रहेगा क्योंकि हमारे
देश का खान पान पूरी तरह से दूषित हो चुका है जिससे लोगों को कम उम्र में
अनेक बड़ी बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है जैसे हार्ट अटैक ,पैरालिसिस
, शुगर, बी.पी.लो,हाई , फैटी एसिड,फैटी लीव , बाँझापन चर्म रोग, यूरिन
इन्फेक्शन आदि बीमारियों से लोग परेशान है साथ ही व्यक्ति को पोषक तत्वों
की कमी से अनेक बीमारियां लोगो को घेर रही है
दमोह जिले में हेल्थ वेलनेश
के माध्यम से छोटी छोटी संगोष्ठी कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को अवेयरनेस
किया जा रहा है साथ ही आर्गेनिक न्यूट्रीशन एवं योगा के माध्यम से अनेक
बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। कार्यक्रम में
हेल्थ कोच जागेश्वर सिंह लोधी ,सतीश पवार, छत्रपाल सिंह लोधी , सानू गुप्ता
शाहिद खान,नारायण अहिरवार,आकाश अहिरवार राजीव पांडे ,कृष्णा साहू, जिया
ठाकुर, नर्सिंग ऑफिसर आराधना वाल्टर , रोशनी अहिरवार, मनीषा दहायत, ज्योति
विश्वकर्मा, डॉ. गुलजार सिंह ,भारती ठाकुर गोविंदा अहिरवार सत्यम अहिरवार
सहित अनेक स्टूडेंट्स वा हेल्थ कोच की उपस्थिति रही।
जिला अस्पताल में पांच दिवसीय विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज से.. दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जैन ने बताया कि नगर के ख्याति प्राप्त सरकारी और निजी विशेषज्ञों द्वारा आम जनमानस को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें प्रदाय करने के उद्देशय से पांच दिवसीय विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक एवं 24 दिसम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित डीईआईसी भवन में आयोजित किये जायेंगे। जहां पर आंखो से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या के लिये नेत्र विशेषज्ञ हड्डी से जुड़ी स्वास्थ्य परेशानी के लिये आर्थो विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया जायेगा। इसी प्रकार क्षय इकाई जिला चिकित्सालय परिसर में क्षय रोग पीड़ित अथवा संभावित लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत कामाख्या यात्रा के फॉर्म 21 तक.. दमोह। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत कामाख्या असम ;पूर्वोत्तर भारत यात्रा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर हैं। डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ने आम जनमानस से आग्रह करते हुए कहा अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा फ़ार्म भरवाना सुनिश्चित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया दिए गए नियम नियमानुसार करते हुए कोई भी अपात्र हितग्राही इस योजना का लाभ न ले सके तथा कोई भी दोबारा पंजीयन ना कर सके इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा दमोह जिले की कोई भी सीट खाली ना जा पाए सभी नगर पालिका सीएमओ जनपद पंचायत का सहयोग अपेक्षित है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत कामाख्या यात्रा के फॉर्म 21 तक.. दमोह। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत कामाख्या असम ;पूर्वोत्तर भारत यात्रा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर हैं। डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ने आम जनमानस से आग्रह करते हुए कहा अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा फ़ार्म भरवाना सुनिश्चित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया दिए गए नियम नियमानुसार करते हुए कोई भी अपात्र हितग्राही इस योजना का लाभ न ले सके तथा कोई भी दोबारा पंजीयन ना कर सके इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा दमोह जिले की कोई भी सीट खाली ना जा पाए सभी नगर पालिका सीएमओ जनपद पंचायत का सहयोग अपेक्षित है।
0 Comments