दमोह जिले में दो जगहों पर कर्क रेखा चिन्हांकित दमोह। जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण बात है और इससे पर्यटन के नक्शे पर दमोह जिले को और अधिक उभरने में मदद मिलेंगी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा है दमोह जिला पर्यटन और पुरातत्व की दृष्टि से बहुत ही समृद्धशाली जिला है यहाँ पर इस बात के प्रमाण पाए गए थे की कर्क रेखा यहाँ से गुजरती हैं। इस संबंध में सर्वे ऑफ इंडिया भारतीय सर्वेक्षण विभाग की एजेंसी है उनसे संपर्क किया था।
आज तेंदूखेड़ा क्षेत्र में टीम आई थी और उन्होंने दो जगह कर्क रेखा चिन्हांकित की हैं। उन्होंने बताया पहली जगह ग्राम पिंडरई और दूसरी जगह ग्राम बगदरी चिन्हांकित की हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया अभाना.तेंदूखेड़ा हाइवे पर ग्राम पिंडरई से कर्क रेखा निकल रही हैं। साथ ही तेंदूखेड़ा.रहली मार्ग पर ग्राम बगदरी से कर्क रेखा निकल रही हैं आज टीम ने प्रारंभिक सर्वे पूरा कर लिया है। कल उनका अंतिम सर्वे पूरा हो जाएगा और संभावना हैं कल ही उस सड़क के ऊपर पेंट से लाइन डाल दी जाएगी और कल या अधिक से अधिक परसों तक यह प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा यह एक महत्वपूर्ण इनपुट हैं कि आज करीब 10 लोगों की भारत सरकार की टीम जिसमें काफी वरिष्ठ अधिकारी आज वहाँ पर आए थे और टीम ने दोनों जगह का सर्वे किया है उस सर्वे के बाद फिर ये निष्कर्ष उन्होंने निकाले हैं। उप अधीक्षण सर्वेक्षक अधिकारी जय प्रकाश पाटीदार ने बताया हमने आज यहाँ पर कर्क रेखा के लिए स्टैक आउट विधि चार पॉइंट्स चिन्हांकित किए हैंए इसको आगे वेरीफाई किया जायेगा। उन्होंने कहा वेरीफाई के बाद रेखा फाइनल हो जाएगी कि सड़क पर कहा से टॉपिक ऑफ़ कैंसर जा रही है।
Previous
Next
Post a Comment
0
Comments
एक रक्तदान मां के नाम.. अटलजी की पुण्यतिथि पर 12 वां रक्तदान
0 Comments