Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरण.. विधायक जयंत मलैया के सौजन्य से रविवार को भी होगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरण
दमोह सर्वे भवन्तु सुखिन : सर्वे संतु निरामाया: की भावना से जयंत मलैया विधायक दमोह के सौजन्य से एवं पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित पंडित के नेतृत्व में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दमोह के ओजस्वीनी स्कूल पर एक्सीलेन्स, मलैया मिल परिसर मे किया गया था। विधायक जयंत मलैया ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा सिविल की प्रथम दिवस आज हजारों की संख्या में लोगों का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया है और उन्हें निशुल्क दवा वितरण भी किया गया है और शिविर के दूसरे दिन भी इसी तरह लोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर भोपाल भेजा जाएगा
शिविर मे भोपाल से आये लगभग 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं लगभग 180 पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। शिविर के प्रथम दिन लगभग 5870 लोगो का ओ पी डी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमे लगभग 1016 ईसीजी, 424 सोनोग्राफी, 1483 आर.बी.एस 720 डिजिटल एक्स रे, 4269 खून की जांच एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया । शिविर मे लगभग 211 गंभीर मरीजों को चिन्हित किया है। जिन्हे आगे के इलाज हेतु भोपाल निशुल्क भेजा जाएगा एवं इलाज उपरांत निशुल्क् वापस दमोह लाया भी जायेगा। 
शिविर मे मुख्य रूप से कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार, सीएसपी अभिषेक तिवारी, पीपुल्स हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक गुंजन जैन, कार्यकारी सहायक कार्तिकेय सिंह, रमन खत्री, कपिल सोनी, राघवेन्द्र सिंह परिहार, मनीष तिवारी, संतोष रोहित, देवेन्द्र सिंह, नीलेश सिंघाई, मोंटी रैकवार, रीतेश सोनी, विशाल शिवहरे, विवेक अग्रवाल, धर्मेंद्र अहिरवार, मयंक वाधवा, हरि रजक, गोलू साहू, गीतेश अठ्या डॉ आर के दुबे, डॉ सिद्धार्थ सागर, डॉ संजीव महावर, डॉ तरुण प्रताप सिंह, डॉ अनुराग गौर, डॉ मो. इमरान खान, डॉ आशुतोष अग्रवाल,डॉ प्रज्ञा जैन, डॉ अर्चना हरितवाल जैसे वरिष्ठ चिकित्सक मुख्य रूप से मौजूद थे।  शिविर मे निशुल्क दवा वितरण और जलपान वितरण भी किया गया, कल भी आमजन इस शिविर का लाभ ले सकते है।

Post a Comment

0 Comments