Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जबलपुर रोड पर दो सड़क हादसे.. अंधे मोड़ पर मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलटा आलू से भरा ट्रक.. इधर तारादेही के छात्र की जबलपुर में डम्फर की टक्कर से मौत..

मोड़ पर मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा

दमोह। रविवार की दोपहर 2 बजे के आसपास तेन्दूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र में अंधे मोड़ पर आलू से भरा एक  ट्रक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में चालक परिचालक को मामूली चोटें आई हैं जिनका इलाज पाटन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार दमोह की और से आलू से भरी बोरिया  लेकर जबलपुर मंडी जा रहा था लेकिन तेन्दूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र के अंधे मोड़ पर अचानक से सड़क पर मवेशियों का झुंड आ गया जिन्हें  बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया..

ट्रक में लोड आलू की बोरिया बिखर गई बाद में अन्य ट्रक की मदद से आलू की बोरियों को लोड़  कराकर जबलपुर रवाना किया गया वहीं घटना की जानकारी लगते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और चालक और परिचालक को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां पर दोनों का इलाज किया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं आपको बता दें  पाटन से रहली तक सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर दर्जनों अंधे मोड़ है जिनसे आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं इन अंधे मोड़ों पर ना ही कोई सूचना बोर्ड है ना ही सुरक्षा को लेकर कोई पहल की जा रही है जिससे हादसे होते रहते हैं इस साल में अगर इस सागर जबलपुर स्टेट हाईवे की बात करें तो 100 से ज्यादा हादसे हो चुकी है और कई लोगों की जान तक जा चुकी है और हजारों लोग घायल हो चुके हैं लेकिन इस और शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

तारादेही क्षेत्र के छात्र की जबलपुर में डम्फर की टक्कर से मौत.. दमोह। जिले के तारादेही थाने के ग्राम बम्होरी के छात्र की जबलपुर चुंगी नाका के पास डम्फर की चपेट में आकर मौत हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार हर्ष पिता सुशील मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवासी बम्हौरी माल थाना तारादेही का जो जबलपुर में लक्ष्मीबाई कालेज में सेकेंड डेरिया का छात्र है जो चुंगी नाका के पास रुम लेकर अपने छात्रों के साथ रहता था और जबलपुर में पढ़ाई कर रहा था लेकिन शनिवार की रात 9 बजे के करीब माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुंगी नाका के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.. 
जिसे वहां पर मौजूद लोग उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है वहीं घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वहीं रात में ही जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुचे बताया गया है हर्ष मिश्रा छात्र है जो चुंगी नाका के पास किराए से रुम लेकर रहता था और उसके साथ अन्य छात्र भी रहते थे। बताया जा रहा है कि हर्ष बाजार सब्जी लेने आया था तभी पाटन की और से आ रहे तेज रफ्तार डंफर वाहन ने  टक्कर मार दी और भाग निकला लेकिन आगे माढ़ोताल पुलिस ने डंफर पकड़ लिया और जब्त करते हुए ड्राइवर पर कार्रवाई की गई वहीं रविवार को छात्र हर्ष मिश्रा का शव उनके ग्राम बम्हौरी माला लाया गया जहां पर पूरे गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया बता दें। माढ़ोताल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जाॅच कर रही है। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments