Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में.. एक जुट हुए सर्व समाज के लोग, आधे दिन का उपवास, धरना प्रदर्शन, ज्ञापन रैली आज.. इधर भारतीय किसान मित्र दीदी संघ ने पुनः बाहली को लेकर ज्ञापन सौंपा..

विरोध में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन रैली आज

दमोह। सकल हिन्दू समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष एवं प्रमुखों जनों की बैठक सनातन चेतना मंच के बैनर तले स्थानीय नीलकमल गार्डन में आयोजित की गई। बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने के साथ ही हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज बुधवार को सनातन चेतना मंच जिला दमोह के द्वारा विशाल धरना, ज्ञापन, रैली का आयोजन किया गया है। वहीं दमोह में सनातन चेतना मंच के के द्वारा आधे दिन का उपवास का आव्हान भी किया गया है। इसके अलावा रैली के दौरान काली पट्टी बांध कर भी विरोध प्रकट किया जाएगा।
मंगलवार की दोपहर में सनातन चेतना मंच दमोह के द्वारा एक बैठक आयोजित कि गई इस बैठक का विषय था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रें अत्याचार तत्काल बंद करवाने एवं इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को अन्याय पूर्ण कारावास से मुक्त करवाने की मांग की गई बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्ययकों पर हमले, हत्याएं, लूट आगजानी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंकत चिंताजनक हैं। जिसकी सनातन चेतना मंच इसकी कड़ी भर्त्सना करता हैं। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसिया इसे रोकने के स्थान पर केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं बांग्लानदेश के हिन्दुओं के द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांति पूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहें इस्कॉन के सन्यासी चिन्मेय कृष्णीदास को बांग्लादेश सरकार द्वारा जेल भेजना अन्योय पूर्ण हैं। सनातन चेतना मंच  बांग्ला देश सरकार से यह आव्हन करता है कि वह सुनिश्चित करें कि बांग्लाजदेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों तथा चिन्मय कृष्णिदास को कारावास से मुक्त करें। 
उक्त मांगों को लेकर सनातन चेतना मंच की बैठक में तय किया गया कि 04 दिसम्बर 2024 दिन बुधवार जिला केन्द्र पर धरना प्रदर्शन दोपहर 01  बजे से स्थानीय तहसील ग्राउंड पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर विशाल रैली के साथ ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी समाज प्रमुखों, सभी समाज संगठनों, गणेश उत्सव समितियां, गायत्री परिवार, सभी समाज सम्मिलित होकर संत समाज के नेतृत्व में रैली मेंअनुशासन के साथ चलेगें। ज्ञापन रैली  तहसील ग्राउंड से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। वहां सनातन चेतना मंच जिला दमोह के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में सर्व समाजों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही..
सनातन चेतना मंच जिला दमोह की बैठक में सकल हिन्दू समाज जिला दमोह की प्रमुख समाजों में प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज, यादव समाज, लोधी समाज, राजपूत समाज,गायत्री परिवार, कुर्मी क्षत्रिय समाज, सिख समाज, सिंधी समाज, जैन समाज, महाराष्ट्रीयन समाज,अहिरवार समाज संघ, सरदार सेना, वंशवती समाज, नेमा समाज, विश्वकर्मा समाज, रजक समाज, सेन समाज, चक्रवर्ती समाज, रैकवार समाज, प्रजापति समाज, अठया समाज, कोरी समाज, राय समाज, नामदेव समाज, सोनी समाज, असाटी समाज, सेनी समाज, बंसल समाज, अग्रवाल समाज, कुशवाहा समाज, केसरवानी गुप्ता समाज, श्रीवास्तव समाज, बाल्मीकि समाज, राठौर समाज, खटीक समाज, ताम्रकार समाज, साहू समाज, वैश्य समाज, घोषी समाज के समस्त अध्यक्ष और प्रमुख जनों की मौजूदगी रही। बैठक के अंत में समस्त सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों ने दमोह के सभी सामाजिक संगठनों ने अपील की है कि सनातन चेतना मंच जिला दमोह के द्वारा आयोजित विशाल धरना एवं विशाल ज्ञापन रैली में अधिक से अधिक संख्या सम्मिलित होकर अपनी एकता का परिचय दें।
भारतीय किसान मित्र दीदी संघ ने पुनः बाहली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन.. दमोह। भारतीय किसान मित्र दीदी मजदूर संघ जिला दमोह ने एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें लेख है कि किसान मित्र जो की कृषि कल्याण विकास की आत्मा परियोजना के तहत कृषि विभाग में कार्यरत थें और पूर्ववर्ती कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने किसान मित्रों को बाहर किया था तब से लेकर आज तक भारतीय किसान मित्र दीदी मजदूर संघ लगातार, अपनी नियुक्ति की लड़ाई हेतु मांग कर रहा है..
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया था कि  बहाली कर दी जाएगी, परंतु आज तक बाहली नहीं  हो पाई है,और नवीन नियुक्त हुई तो अनेक किसान मित्र ओवर ऐज के कारण बाहर हो सकतें हैं,अतः इस बार पुनः भारतीय किसान मित्र मजदूर संघ के बैनर तले संगठन ने ज्ञापन सौंप कर पुनः बाहली नियुक्त की मांग की गई है..
अतः किसान मित्रों ने बताया है की  माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंप मांग  की है और अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन संगठन करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी, उक्त बात भारतीय किसान मित्र मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह पटेल एवं उपस्थित महिला दीदी संघ से माध्यम से कहीं गई हैं।

Post a Comment

0 Comments