Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल.. पीडी शैलार स्मृति न्यास एवं टाईम्स पब्लिक स्कूल के एन्युअल डे सेलीब्रेशन में शामिल हुये.. गुबरा गौ शाला का किया निरीक्षण..

संकट में और विपत्ती के समय वस्तु और व्यक्ति काम आते हैं धन नहीं.. यह ध्यान में रखनी चाहिये.. प्रहलाद पटेल
दमोह। संकट में और विपत्ती के समय वस्तु और व्यक्ति काम आते हैं धन नहीं यह बात हमें ध्यान में रखनी चाहिये और इनका मोल समझना चाहिये। इस आशय की बात प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने डाँ पीडी शैलार स्मृति न्यास द्वारा स्थानीय मानस भावन में आयोजित बार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर दमोह के वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन टंडन पूर्व विधायक अजय टंडन रतन चंद जैन डा सुदेश जैन नरेन्द्र बजाज मंचासीन रहे। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा गीता में कहा गया हैं कि एक कर्म को पूर्ण किये बिना दूसरा कर्म पूर्ण नहीं हो सकता। हमें इस बात की चिंता करते हुये कार्य करना चाहिये कि हमारी पीढ़ी बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं। वह धन में भले हमसे नीचे चली जायें परन्तु चरित्र में हमसे नीचे नहीं जानी चाहिये।

पंचायती मंत्री श्री पटेल ने कहा सैकडों बर्ष पूर्व नारियों ने कम उम्र में राज किया हैं। उन्होने रानी दुर्गावती रानी लक्ष्मीबाई एवं रानी अवंती बाई का उदाहरण प्रस्तुत किया। पंचायत श्री पटेल ने कहा यह हम सभी तथा विशेषकर अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चियों को संस्कारवान एवं बलशाली बनायें।
कार्यक्रम में समाजसेवा चिकित्सा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। जिसमें डा AK तिवारी, संगीता त्रिवेदीे एवं सुधीर विद्यार्थी प्रमुख रूप से शामिल रहे। न्यास के कार्यों के संबध में विस्तृत जानकारी कैलाश शैलार ने दी। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि शैलार स्मृति न्यास का यह 34 वां बर्ष है। समाजसेवा शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ न्यास उदयीमान प्रतिभाओं का सम्मान गत 1990 से निरंतर कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी महेंद्र दुबे एवं अनुनय श्रीवास्तव तथा आभार ट्रस्टी अटल राजेंद्रन ने व्यक्त किया।

बच्चे जब व्यस्क बने और उन्हें रास्ते चुनने के मौके आये तो वह संस्कार वाला अच्छा रास्ता चुने.. पंचायत मंत्री श्री पटेल
दमोह। कॉलेज हो या स्कूल हो वार्षिक उत्सव होता है तो हम अपने बच्चों का मूल्यांकन खुद करते हैंए टीचर तरासता है और चुनता है कि इसे यह भूमिका देनी है। हम अपनी आंखों से बच्चों के उस कौशल को देख पाते हैं जिसकी हमने शायद कभी कल्पना नहीं की होती है।इस उम्र में यदि वे संस्कार आ जाए कि जब वह व्यस्क बने और जब उसे रास्ते चुनने के मौके आये तो वह संस्कार वाला अच्छा रास्ता चुने यह आज के दिन अभिभावकों को और संस्थान के आचार्य गणों को संकल्प लेना चाहिए।

इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज टाईम्स पब्लिक स्कूल में आयोजित एन्युअल डे सेलीब्रेशन कार्यक्रम में व्यक्त किये। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा नशे से आने वाली भावी पीढ़ी को बचाना अभिभावक गुरु सहयोगीसहपाठी सभी का कर्तव्य है यह संकल्प हम सभी को लेना होगा। मूक गौ.माता का सड़क पर विचरण उसकी मृत्यु या उससे होने वाली मृत्यु दोनों के प्रति समाज जवाब देह है यदि यह चीजे हम बच्चों को समझाएंगे तो कितना ही विकराल समय आए उस आग की लपटों के बीच से वह व्यक्ति निकल जाएगा।  उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र दुबे नर्मदाखण्ड सेवा संस्थान जरारूधाम के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति कमल सिंह ठाकुर संस्था के संयोजक एवं मार्गदर्शक सुशील गुप्ता सुनीता गुप्ता पाटन नगर पंचायत एवं अध्यक्ष एवं जरारूधाम गौ अभ्यारण के सचिव आचार्य जिनेन्द्र सिंह राकेश अग्रवाल भाव सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण विद्यार्थियों के अभिभावक एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने किया गुबरा गौ.शाला का निरीक्षण.. दमोह। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज गुबरा गौ.शाला पहुंचे। श्री पटेल ने गौ शाला की व्यवस्थाओं को देखा और आगामी समय में होने वाले कार्यों के लिए मार्गदर्शित किया ।
इस अवसर पर  नर्मदा सेवा खंड संस्थान के अध्यक्ष श्री नरेंद्र बजाज श्री शिवचरण पटेल आचार्य जगेंद्र सिंह श्री रूपेश सेन श्री राहुल श्री मंदीप यादव सहारा ठाकुर सहित गौ सेवको की उपस्थिति रही..

Post a Comment

0 Comments