Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पर्यटन के क्षेत्र में दमोह के बढ़ते कदम पिंडरई और बगदरी में कर्क रेखा हुई अंकित.. इधर राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने पंचम नगर मई 2025 तक प्रारंभ होने की उम्मीद जताई

पिंडरई और बगदरी में कर्क रेखा की गई अंकित
दमोह। उप अधीक्षण सर्वेक्षक अधिकारी जय प्रकाश पाटीदार ने बताया सर्वे ऑफ़ इंडिया को एक पत्र लिखा प्राप्त हुआ था जिसमें दमोह जिले में कर्क रेखा का चिन्हांकन किया जाना था। एग्ज़ैक्ट लोकेशन से कर्क रेखा का रोड पर मार्क किया गया हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत हमने पिछले दो दिनों तक जिले में सर्वे किया और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से इन पॉइंट्स को मार्क किया और इन पॉइंट्स को फिर हमने जीपीएस के माध्यम से 4 से 5 ऑब्सर्वेशन से फिर वेरीफाई किया गया।

इसी प्रकार सतेन्द्र सिंह ने बताया जबेरा विधानसभा में सर्वे ऑफ इंडिया की टीम आई हुई है और इन्होंने कर्क रेखा हमारे दमोह जिले में दो जगह से निकल रही है उनका एक्यूरेट लोकेशन यहाँ पर मार्क किया। पिंडरई और बगदरी दो जगह हैंए जहाँ से कर्क रेखा निकलती है और यह हमारे दमोह जबलपुर रास्ते पर इसको मार्क किया गया है और इसको एक अच्छे सेल्फी पॉइंट के रूप में जिला प्रशासन और पर्यटन के माध्यम से यहाँ विकसित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा दौनी के पास एक पॉइंट और जो हमारे दमोह जिले में निकल सकता है उसका सर्वे किया जायेगा। यदि वो निकलता है तो वहाँ पर भी उसको मार्क किया जायेगा। उन्होंने कहा जिलेवासी और क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है कि दमोह जिले में जबेरा विधानसभा से ही प्वाइंट निकल रहा है।

पथरिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय सम्पन्न.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल की अध्यक्षता में पथरिया के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा जनपद की बैठक हर तीन महीने में एस डीएम लेवल पर बैठक होनी चाहिए जो किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई उसको अभी हमने सभी विभागों की समीक्षा बैठक की है।

श्री पटैल ने कहा अगली बैठक में ये जितनी भी चर्चाए आई है इनकी प्रोग्रेस और इसके क्या निराकरण हुआ उस पे चर्चा की जायेगी। पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा इससे जनता को लाभ तो होगा ही। साथ में मेरी भी जानकारी अपडेट हुई कि कहाँ कहाँ कौन से काम चल रहे हैं और क्या.क्या सरकार की मंशा है उससे भी सबको अवगत कराया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने नगरपालिका जनपद महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के कार्येां की समीक्षा करते हुए कार्यों में तीव्र गति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा बाईपास का प्रस्ताव भी भेजा गया। उसका भी फॉलो अप किया जायेगा।
समीक्षा बैठक में वो सारे सारे प्रस्ताव की जानकारी आई है। फ़ोन पर हम बराबर चर्चा करेंगे और मंत्रियों से मिलकर के उसका फैसला करने का भी प्रयास। साजली और जुड़ी परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा पंचम नगर मई 2025 तक प्रारंभ करने का प्रयास किया जायेगा। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा सिंचाई विभाग की अलग से एक समीक्षा बैठक करेंगे जो भोपाल में सिंचाई मंत्री और प्रमुख सचिव के साथ बैठक कर निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments