Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जबलपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत.. हेलमेट पहनने होता तो शायद बच जाती जान..

अज्ञात  वाहन की टक्कर  से बाइक सवार का सिर फटा

 दमोह जबलपुर एन एच ए आई 34  शुक्रवार की रात करीब 7 बजे सिग्रामपुर के फलको नाला की मोड अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया है हादसे में बाइक सवार का सिर फटने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटनास्थल की तस्वीर सामने आई है उनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक सवार यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती

  हादसे की जानकारी लगते ही सिग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार जबेरा थाना के सिंग्रामपुर चौकी के फलको मंदिर के पास वीरेंद्र पटेल पिता राम विशाल पटेल उम्र 30 बर्ष अपने ग्राम पिपरिया (सहसना) से रहा था तभी सिंग्रामपुर गुबरा के बीच फलकों नाला कि अंधी मोड़ पर अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर पीछे से टक्कर मार दी।

 हादसा इतना खतरनाक था कि घटनास्थल पर ही वीरेंद्र पटेल की मौत हो गई  सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिरपुड़े मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त के बाद मर्ग  कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जबेरा शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया है अज्ञात वाहन की खोज में पुलिस जुट गई है। निवेश जैन की खबर

Post a Comment

0 Comments