अनियंत्रित बोलेरो पलटने से शराब दुकान मैनेजर की मौत
दमोह। जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चौकी के समीप मनका और हरदुआ के पास एक अनियंत्रित बोलेरो कार के पलटने से बिहार निवासी एक व्यक्ति की मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है।मृतक की पहचान अरविंद सिंह के रूप में हुई है, जो बालाकोट शराब दुकान का मैनेजर बताया जा रहा है। यह हादसा नशे में हुई या फिर कोई और वजह है इसका पता पुलिस जांच के बाद ही लग सकेगा..
हादसे की शिकार कार में सवार महेंद्र सिंह पिता भागवत निवासी जमुनिया को मामूली चोट आई है। जिसने बताया कि गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से अरविंद सिंह को गंभीर चोटें आने पर मौके पर अचेत हो गए। बाद में जिला अस्पताल लाए जाने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। शराब दुकान मैनेजर अरविंद सिंह 35 वर्ष निवासी औरंगाबाद बिहार के शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया है।
वही बोलेरो में सवार महेंद्र सिंह को मामूली चोट आना भी अनेक सन्देह को जन्म दे रहा है। पूरी घटनाक्रम को लेकर पुलिस द्वारा आज मौके पर पहुंचकर जांच किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि मामला बिहार निवासी शराब दुकान के मैनेजर की मौत से जुड़ा हुआ है। ऐसे में उसकी मौत को लेकर भी तरह-तरह के संदेह व्यक्त की संभावना भी जताई जा रही है। कुल मिलाकर पुलिस यदि निष्पक्षता से जांच करती है तो बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है..
0 Comments