रनेह में केन बेतवा लिंक परियोजना किसान सम्मेलन
दमोह। जिले के हटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रनेह में आज केन. बेतवा लिंक परियोजना किसान सम्मेलन प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया हटा विधायक उमा देवी खटीक गौरव पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ववलन और कन्या पूजन कर किया गया। इस दौरान मंच पर अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केन बेतवा के जल को मिलाकर प्रतीकात्मक परियोजना का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच से अतिथियों ने केन बेतवा लिंक परियोजना के उद्देश्य लाभ और बुंदेलखंड में परियोजना से लाभान्वित क्षेत्र कृषि रकवा गांव और क्षेत्रफल आदि के विषय में किसानों और उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी 25 दिसम्बर को छतरपुर जिले के खजुराहो में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा परियोजना से किसान खुशहाल होंगे मप्र और बुंदेलखंड समृद्ध होगा। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की 100 बी जन्म जयंती पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बुंदेलखंड में केन बेतवा लिंक परियोजना की सौगात हम सभी को देने आ रहे हैं। सरकार गरीबों किसानों और सभी वर्गों का कल्याण करने वाली सरकार है सभी की हितेषी सरकार है। राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा केन.बेतबा लिंक परियोजना से समूचा बुंदेलखंड पानी से भरपूर होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने ऐसा काम किया हैए जो किसी ने सोचा भी नही होगा। केन.वेतबा लिंक परियोजना से पूरा क्षेत्र समृद्ध होगा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सिंचाई परियोजनाओं से किसान उन्नत हुए है कृषि का रकवा बढ़ा है। सांसद राहुल सिंह ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नदी जोड़ो अभियान को लेकर जो संकल्प लिया था उस संकल्प को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी साकार करने वाले हैं 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास होने वाला है। दमोह जिले के हटा और पटेरा मंडल के 266 गांव शामिल है बुंदेलखंड की जमीन पर खेती इसलिए नहीं हो पाती थी क्योंकि पानी नहीं था जब यह परियोजना तैयार होगी और पानी पहुंचेगा तब पंजाब और हरियाणा से ज्यादा आर्थिक समृद्धि बुंदेलखंड में आ जाएगी।पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा केन.बेतवा लिंक परियोजना से अनेक किसान लाभान्वित होंगे लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा पीने के पानी की समस्या हल हो जाएगी। यह योजना हमारे पूरे बुंदेलखंड को पानी से तरबतर करेगी। पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया ने कहा केन.बेतवा लिंक परियोजना से 268 गांव में सिंचाई की जाएगी यह योजना कोई छोटी.मोटी योजना नहीं है भारी भरकम बजट वाली इस योजना पर 90 प्रतिशत भारत सरकार जबकि 10 प्रतिशत मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार खर्च वहन कर रही हैं इस परियोजना में आठ डेम है सामूहिक रूप से 44 लाख लोगों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी केन.बेतवा लिंक परियोजना से मिल सकेगा।हटा विद्यायक श्रीमती उमा देवी खटीक ने कहा नदी से नदी जोड़ो कार्यक्रम केन.बेतवा लिंग परियोजना हमारे मध्य प्रदेश में बहुत बड़ी उपलब्धि है। मध्य प्रदेश में प्रथम केन वेतबा परियोजना हमारे बुंदेलखंड में दी गई जो 25 दिसंबर को स्वयं प्रधानमंत्री जी खजुराहो पधार रहे हैं और इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह करते हुये कहा अधिक से अधिक लोग पहुँचकर उस कार्यक्रम के साक्षी बने।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी धर्मेंद्र कटारे मनीष तंतवाय डॉ विजय सिंह राजपूत गोपाल पटेल लक्ष्मण तिवारी डॉ रामगोपाल सोनी बहादुर पटेल शिवचरण पटेल सहित जनप्रतिनिधियों के अलावा अनुविभागीय अधिकारी हटा राकेश मरकाम सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
0 Comments