तेंदूखेड़ा जबलपुर मार्ग पर गायों को बचाने के चक्कर मे दो कारों की आमने सामने भिड़ंत
दमोह।
सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर बीते दिन से लगातार सड़क हादसे हो रहे और
लोग हादसे में घायल भी हो रहे लेकिन इन हादसों पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा
है ना ही इस ओर शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा जिससे घटनाएं
घटित हो रही है रविवार को फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां
तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग पर तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र से दस किलोमीटर दूर 27
मील चौराहे पर रविवार की रात आठ बजे दो तेज रफ्तार कारों में आमने सामने
जोरदार भिड़ंत भिड़त गई। इस हादसे में दोनों कारों में सवार यात्री
पुरी तरह सुरक्षित है, लेकिन दोनों कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।
इस
घटना को देखने बालो ने बताया की सफ़ेद रंग की फॉर्च्यूनर कार जो दमोह
तेन्दूखेड़ा मार्ग से आ रही थी और काले रंग की लग्जरी कार जबलपुर मार्ग से आ
रही थी दोनों वाहन जैसे ही 27 मील पहुँचे तो सफ़ेद रंग की फॉर्च्यूनर कार
के सामने अचानक से कुछ मवेशी आ गए जिन्हें बचाने के चक्कर में कार चालक ने
अपनी कार दूसरी साइड मोड़ दी जहां जबलपुर तरफ से आ रही दूसरी कार से
जोरदार भिड़ंत हो गई इस हादसे में दोनों कार इतनी तेज रफ्तार मे थे की
फॉर्च्यूनर कार दूसरी कार से टकराने के बाद तीन पलटी खाई जहां चौराहे पर
खड़ी दुकानदार एक बाइक भी उसकी चपेट मे आ गई जो बुरी तरह से छतिग्रस्त हो
गई साथ ही दोनों कार भी सामने से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।
घटना की
जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा
बताया गया है कि फॉर्च्यूनर कार में दमोह के
डॉक्टर बुधवानी और उनकी पत्नी सवार थी जबकि दूसरी कार मे पति पत्नी और एक
बच्ची सवार थी घटना के समय दोनों वाहनों की एयर बेग खुल जाने से दोनों कार
में सवार सभी यात्री सुरक्षित निकल आए। घटना में
तीन मवेशी गंभीर रूप से घायल हुई है मोके पर मौजूद लोगो ने बताया घायल
मवेशियों को गौशाला भेजा गया है छतिग्रस्त कारों को सुरक्षित रखा करवाया
गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाईवे पर दो दिन में दस हादसे.. वहीं
सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर बीते दो दिन में दस सड़क हादसे हुए हैं
जिनमें दर्जनों लोग इन हादसों में घायल हुए हैं जिनका इलाज मेडिकल सहित
भोपाल सागर की अस्पतालों में चल रहा है इन सभी हादसों का कारण सिर्फ अंधे
मोड़ वाहनों की तेज रफ्तार सड़कों पर मवेशियों के झुंड और सड़क किनारे लगे
पेड़ है शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार की रात 8 बजे तक सागर जबलपुर स्टेट
हाईवे पर 10 वाहन हादसे के शिकार हुए हैं जो बुरी तरह से छतिग्रस्त हुए
हैं साथ ही वाहनों में सवार लोग भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं.. विशाल रजक की खबर
तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर पलटी, कार सवार लोग बाल बाल बचे.. दमोह।
छतरपुर रोड पर आज एक कार अनियंत्रित होकर बटियागढ़ थाना के अंतर्गत ग्राम
मोठा के पास सड़क से उतर कर पलट गई। हादसे में कार सवार लोग जहां बाल बाल बच
गए वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कर को सीधा करके सड़क पर लाया गया।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार कार महोबा से जबलपुर जा रही थी इसी बीच मोठा के पास
सामने से आ रही कार को देखकर अनियंत्रित हो गई और जाकर बिजली के खंभे से
टकराकर पलट गई गनीमत रही कि उसमें सवार चालक समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए
प्रत्यक्ष दर्शनों के मुताबिक कार क्रमांक एमपी 20ch0767 तेज रफ्तार में
जबलपुर जा रही थी चालक स्टीफन ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ महोबा
से शादी में शामिल होकर वापस अपने घर जबलपुर जा रहा था.. इसी बीच कार
नियंत्रित होकर पलट गई चालक समेत सभी सवार सुरक्षित बच गए किसी को कोई चोट
नहीं पहुंची जानकारी मिलते ही बटियागढ़ थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और
ग्रामीणों की मदद से कार को सीधा किया गया और कर में बैठे लोगों को
सुरक्षित भेज दिया गया। शकील मुहम्मद की खबर
0 Comments