लोक अदालत ने फिर मिलाया बिछड़ो को
दमोह।
राष्ट्रीय लोक अदालत हमेशा से न्यायदान के सुगम मार्ग को दिखाने के साथ
पारिवारिक मामलों में महती भूमिका निभाता रहा है दरसल प्रधान जिला
न्यायाधीश आनंद तिवारी के मार्गदर्शन एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के
सचिव व न्यायधीश धर्मेश भट्ट के निर्देशन में इस माह की 14 दिसम्बर को वृहद
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें प्रधान न्यायाधीश फेमिली कोर्ट
मोहम्मद अजहर साहव के न्यायालय में एक बेहद रोचक परिवारिक विवाद का लोक
अदालत के माध्यम से अंत हो गया।
दरसल
प्रह्लाद व प्रीती के मध्य 2017 मे विवाह हुआ था उनके बच्चे भी थे किंतु
शौतन के शक में प्रीति प्रह्लाद के मध्य झगड़े होना शुरू हो गए मामले में
पैरवी कर रहे अधिवक्ता राकेश प्रजापति व लक्ष्मीकांत ने बताया के अप्रेल
2024 में बात इस मोड़ पे आ गई के प्रीति ससुराल छोड़कर अपने बच्चे लेकर मायके
आ गई मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां दहेज की मांग के आरोपो के साथ प्रताड़ना
के केस आवेदन शुरु हुए पत्नी ने भरण पोषण का मुकदमा कोर्ट में पेश कर दिया
जहाँ सुलह के प्रयास शुरू हुए दोनों पक्षो ने वकीलों से मामले के मर्म को
समझा पीठासीन न्यायधीश मो. अजहर के मार्गदर्शन में दोनों पक्षों को समझाया
गया के कोर्ट कचहरी में परिवार बिगड़ने के इलावा कुछ नहीं होना साथ ही
बच्चों के भविष्य को लेकर न्यायालय ने हिदायतें समझाइश दी अंततः दोनों
बिछड़े पति पत्नि लोक अदालत के दिन फिर से एक हो गए।
सम्पूर्ण
सुलह कार्यवाही के समय मौजूद रहे चीफ लीगल डिफेंस कॉउंसिल मनीष नगाइच ने
बताया के प्रधान न्यायाधीश आंनद तिवारी व धर्मेश भट्ट ने दोनों पक्षकारों
को पौधे भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर सी जे एम
अमर सिंह बघेल पर विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया के साथ सम्पूर्ण
परिवार न्यायालय का स्टाफ मौजूद रहा। कुटुम्ब न्यायालय में निराकृत हुये 09 प्रकरण.. कुटुम्ब न्यायालय दमोह
में 09 लंबित प्रकरणों में पीठासीन अधिकारी श्री मोहम्मद अजहर प्रधान
न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दमोह द्वारा पक्षकारों को समझाईश दी जाकर
प्रकरणों में राजीनामा किये जाने हेतु प्रेरित किया कुटुम्ब न्यायालय में
तलाक हेतु लंबित 04 प्रकरण धारा 9 हिन्दू विवाह अधिनियम के 01 प्रकरण
भरण.पोषण के 01 प्रकरणों सहित कुल 07 लंबित प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों
की आपसी सहमति व राजीनामा के आधार पर किया गया।
नेशनल लोक अदालत में 693 लंबित प्रकरणों का निराकरण.. दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से आज 14 दिसम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय दमोह तथा तहसील न्यायालय हटा पथरिया तेंदूखेड़ा में श्री आनंद कुमार तिवारी प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के मार्गदर्शन में किया गया।जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह श्री धर्मेश भट्ट द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों के साथ.साथ बैंकों दूरसंचार विद्युत एवं नगर पालिका के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा गया। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु कुल 24 खण्डपीठों का गठन किया गया है। प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा नेशनल लोक अदालत के पूर्व व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर उपस्थित पक्षकारों व अधिवक्तागण को राजीनामा के आधार पर अपने प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।इसी प्रकार अधिवक्ताओं एवं न्यायाधीशगण के साथ चर्चा की जाकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करवाये जाने हेतु प्रयास किया गया जिसके परिणाम स्वरूप इस नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 45 प्रकरणों में कुल 29032000.के अवार्ड पारित किये गये। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लंबित 128 विद्युत 57 चैक अनादरण 370 दांडिक 33 सिविल के लंबित प्रकरणों सहित कुल 693 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया जाकर चार करोड़ उनहत्तर लाख निन्यानवे हजार आठ सौ अड़तीस रूपये के अवार्ड पारित किये गये इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रिलिटिगेशन के मामलों में कुल 370 प्रकरणों का निराकरण किया गया जाकर पैंतालीस लाख एक हजार एक सौ सड़सठ रूपये की वसूली की गई। यह नेशनल लोक अदालत सभी न्यायाधीशों एवं सभी अभिभाषक बंधुओं जिला प्रशासन जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त स्टॉफ के सहयोग से सम्पन्न हुई। श्री रजनीश चौरसिया जिला विधिक सहायता अधिकारी ने सभी के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों में पक्षकारगण को वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये फलदार पौधों का भी वितरण किया गया।
सरकार के गठन के एक वर्ष पूरा होने पर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शनी.. दमोह।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा प्रदेश सरकार के गठन के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में एक प्रदर्शनी लगाई गई है इसमें मध्य प्रदेश की पिछले 1 साल की उपलब्धियों को बहुत सुंदर तरीके से और महत्वपूर्ण तरीके से रेखांकित किया गया है।कलेक्टर श्री कोचर ने सभी से आग्रह करते हुये कहा है की कलेक्टर कार्यालय में आइये और इस प्रदर्शनी का अवलोकन कीजियेए ताकि आप यह जान सकें कि पिछले एक वर्ष में पूरे प्रदेश में कौन.कौन से बड़े कार्य हुये हैंए कौन.कौन सी बड़ी उपलब्धियां विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत राज्य सरकार ने प्राप्त की हैं।
0 Comments