अनियंत्रित ट्रक घटिया पर सड़क छोड़ खाई मे घुसा
दमोह। तेंदूखेड़ा
पाटन सीमा क्षेत्र में आज सुबह एक ट्रक घटिया की मोड़ पर सड़क
किनारे छतिग्रस्त हालत में घुसा मिला उस समय राहगीरों ने समझा की ट्रक अंधे
मोड़ पर अनियंत्रित होकर घुस गया होगा मगर दोपहर के बाद पता चला ट्रक का
कुछ लुटेरों पीछा कर रहे थे उनसे बचाने के लिए चालक वाहन क़ो तेज रफ्तार मे
भगा रहा था उसी दौरान यह घटना हुई है। घटना स्थल
पाटन थाना का जंगली क्षेत्र से जो दमोह जिले की सीमा से एक किलोमीटर आगे
है।
ट्रक दमोह तेंदूखेड़ा मार्ग से चावल लेकर जबलपुर तरफ आ रहा था भरे
ट्रक को बीच रास्ते में लुटेरों ने चालक परिचालक के साथ मारपीट कर लूट
लिया चालक-परिचालक ने पुलिस को बताया कि जंगल में घाट उतरते समय कुछ
नकाबपोश लोगों ने वाहन रोककर चावल से भरी बोरियां उतार लीं। उसी दौरान लुटेरों से बचकर किसी तरह वाहन लेकर भागे, तो घबराहट में ट्रक सड़क के
नीचे उतरकर खाई में घुस गया। सड़क पर लूट की सूचना मिलते ही एसडीओपी पाटन
लोकेश जाटव, थाना प्रभारी नवल कुमार सिंह आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर
पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है
एसडीओपी लोकेश जाटव ने बताया कि सूचना सुबह छ बजे मिली थी दमोह जबलपुर की बार्डर के बगदरी की घाट के पास चावल से आधा भरा हुआ ट्रक मिला है। ट्रक
का तिरपाल खुला हुआ है। चालक ने पुलिस को बताया कि रात में वह चावल से भरा
ट्रक लेकर जबलपुर आ रहा था, तभी बगदरी की घाट पास कुछ लोगों ने ट्रक रोककर
लाखों रुपए का चावल की बोरियां लूट लीं
पुलिस
जब मौके पर पहुंची तो ट्रक की रखबारी के लिए वाहन में बैठा परिचालक मौके
पर नहीं मिला। पुलिस को संदेह है कि चलते वाहन से आधा ट्रक बोरियां
निकालकर ले जाना बड़ा आश्चर्यजनक है पुलिस मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल कर
रही है। सड़क किनारे फसे ट्रक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
पुलिस ने वाहन मालिक को थाना बुलाया है। इस घटना
के संबंध में पाटन थाना प्रभारी नबल कुमार आर्य ने बताया की घटना की
जानकारी सुबह लगी थी ट्रक करनाल से चावल भरकर आंध्रप्रदेश जा रहा था बगदरी
की घाट पर सड़क किनारे खाई में घुस गया है। चालक का
कहना है लुटेरे चावल की बोरी उतार रहे थे ट्रक भागने के चक्कर मे यह घटना
हुई है मामला दर्ज किया गया अभी तक कोई भरे माल की बिल्टी नहीं मिली है
जांच चल रही है।
बाइकों की भिड़त में 4 घायल, 2 गंभीर जबलपुर रेफर.. वाहनों
की तेज रफ्तार हादसों की वजह बन रही तेंदूखेड़ा ब्लॉक में हर दिन चारों ओर
सड़क हादसे हो रहे फिर भी लोगो के वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही है साथ
ही अंधे मोड़ों पर भी वाहनों को कंट्रोल नहीं किया जा रहा है। रविवार को
फिर दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत होने पर चार लोगों को घायल
अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है ।
जहां से दो लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के संबंध में
मिली जानकारी अनुसार नगर से 6 किलोमीटर दूर तारादेही मार्ग पर धनगौर
बांदीपुरा ग्रामों के बीच शाम 6 बजे दो मोटर साइकिलों की आमने सामने जोरदार
भिड़त हो गई जिसमें 3 पुरूष एवं 1 महिला घायल हो गई घायलों में संदीप पिता
राजेश वंशकार 26, राम चरण पिता सुक्कू वंशकार 43 निवासी धनगौर जो तेंदूखेड़ा
से अपने घर धनगौर जा रहे थे अपनी ससुराल सिमरिया से वापिस तेंदूखेड़ा लौट
रहे नरेंद्र पिता विशाल ठाकुर 24 निवासी वार्ड क्रंमाक 5, स्वाति पति
नरेंद्र उम्र 22 साथ में 2 माह का बच्चा वापिस आते समय दोनों मोटरसाइकिलों
की भिड़त हो गई हादसे में संदीप वंशकार को मुंह एवं पैर फैक्चर साथ ही
नरेंद्र ठाकुर का पैर फैक्चर एवं अन्य चोटों के चलते जबलपुर मेडीकल कालेज
रेफर किया गया हैं बाकी घायलों का इलाज नगर के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा
हैं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने मामला
कायम कर जांच में लिया है। विशाल रजक की खबर
0 Comments