Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह पन्ना रोड पर ट्रक और बस की भिड़ंत में 20 घायल.. इधर दमोह कटनी रोड ट्रकों की टक्कर में दोनों चालक की मौत.. बारिश में क्रासिंग के दौरान रफ्तार का डबल कहर..

ट्रक और बस की भिड़ंत में दर्जन भर से अधिक घायल

दमोह। देर रात मौसम में परिवर्तन के साथ रुक-रुक कर बारिश के दौर ने सड़क हादसों मैं इजफा कर दिया है। दमोह कटनी तथा दमोह पन्ना मार्ग पर कुछ घंटे के अंतराल में दो आमने-सामने की टक्कर के बड़े घटनाक्रम सामने आए हैं। दमोह कटनी रोड पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौके पर मौत की खबर सामने आई है वही दमोह पन्ना रोड पर बस तथा ट्रक के बीच भिड़ंत में दर्जन भर से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है।
दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यारमा नदी पुल के पास मोड़ पर शनिवार सुबह बस तथा ट्रक के बीच ड्राइवर साइट्स सीधी भिड़ंत हो गई। घटना स्थल की तस्वीर सामने आई है उसमें प्रथम दृष्टयां बस के चालक की लापरवाही साफ नजर आ रही है। बस एमपी 34 पी 0241 सागर से पन्ना की तरफ जा रही थी। वही ट्रक एमपी 33 एच 2852 सीमेंट लोड करके रीवा से सागर की तरफ जा रहा था। दोनों गाड़ियों के बीच बरसते पानी में आमने-सामने की टक्कर होने से दोनों गाड़ियों के ड्राइवर साइड के हिस्से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गए हैं..
वहीं दोनों गाड़ियों के ड्राइवर के भी घायल होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों बहनों की चालक नदारत मिले हैं जैसे संभावना जताई जा रही है कि दोनों गाड़ियों की चालक फरार हो गए हैं। इधर इस हादसे में बस में सवार 20 यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज के लिए हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर गैसाबाद थाना पुलिस पहुंची तथा घायलों को 108 की मदद से अस्पताल रवाना किया गया।
कटनी रोड पर दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर.. दमोह कटनी रोड पर शनिवार तड़के दो ट्रकों के बीच बरसते पानी में आमने-सामने की सीधी टक्कर होने के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जानकारी लगने पर रीठी तथा रैपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुची। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के चालक तथा क्लीनर ट्रक के केबिन में ही फस कर रह गए।
बाद में बमुश्किल इनको बाहर निकाल गया। लेकिन तब तक एक ट्रक के चालक की मौत हो चुकी थी वहीं दूसरे ट्रक के चालक की भी बाद में मौत हो गई। दोनों ट्रकों के क्लीनरों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया है। उपरोक्त दोनों सड़क हादसों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्रॉसिंग के दौरान लोडेड वहां को बारिश की वजह से सड़क के साइड में उतारने से बचने के चक्कर में उपरोक्त आमने-सामने की भिड़ंत का घटनाक्रम सामने आया है..

Post a Comment

0 Comments