Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बाइक पर तीन सवारी जीवन पर पड़ गई भारी.. दमोह जबलपुर रोड पर ट्रक से टकराए बाइक सवार, एक की मौके पर मौत.. हैलमेट लगाने तथा बाइक पर ट्रिपल सवारी से पुलिस इसीलिए रोकती है..

ट्रक से टकराए बाइक सवार, एक की मौके पर मौत

दमोह। बाइक पर लॉन्ग रूट की ड्राइव के दौरान हेलमेट पहनने तथा दो से अधिक लोगो को बैठने से पुलिस क्यों रोकती है ? यदि यह बात आप आज तक नहीं समझ पाए तो यह घटनाक्रम तथा खबर आपके लिए बेहद उपयोगी है। हम बात कर रहे हैं दमोह जबलपुर रोड पर अभाना ग्राम की जहा बीती देर रात बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीछे बैठे व्यक्ति का शरीर दो हिस्सों में बंट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल की जो तस्वीर है सामने आई है उन्हें देखकर समझ जा सकता है कि यदि बाइक सवार यदि मैन रोड पर आते समय सतर्क होते, हेलमेट पहने होते तथा तीन नही बैठे होते तो शायद हादसे से बच जाते या फिर घटना इतनी गंभीर नही होती।
 घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार अभाना के पटेल मोहल्ला में पटेल परिवार में बुधवार रात जन्मदिन कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए राजा पटना ग्राम से तीन रिश्तेदार एक बाइक पर सवार होकर आए थे। वापसी में देर रात बांदकपुर अभाना मार्ग से इनकी बाइक राम मंदिर के पास मैन रोड पर आते ही जबलपुर से दमोह तरफ जा रहे सागौन से भरे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 5442 के सामने आ गई। ट्रक चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक बाइक क्रमांक एमपी 34 जेडए 2973 टकरा चुकी थी। बाद में चालक ने जब ट्रक को रोका तब तक दुर्घटना स्थल का मंजर काफी खौफनाक हो चुका था। ट्रक के आगे फ़सी बाइक ट्रक के साथ घिसट कर काफी दूर तक आ चुकी थी। वही हादसे के शिकार हुए बाइक सवार तीन लोगों में से एक का शरीर दो हिस्सों ने बंटकर घटनास्थल पर पड़ा हुआ था। 
इस खौफनाक हादसे की सूचना लगते रात में ही नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में मृतक तथा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में मृतक की पहचान नन्हें पिता कुंजी पटेल 55 वर्ष निवासी राजा पटना के रूप में हुई है। इनके साथ बाइक पर बैठे शंकर पिता बाबू पटेल 55 वर्ष तथा बाइक चला रहे नन्हे पिता चेतू पटेल 40 वर्ष आश्चर्यजनक ढंग से गंभीर रूप से घायल होने से बच गए। इनको मामूली चोटे आई हैं। 
नोहटा थाना पुलिस ने ट्रक तथा बाइक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम को समझने के साथ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि बाइक पर तीन लोग सवार नहीं होते तो तथा बाइक सवार हेलमेट पहने होते  तो हादसे में जान नहीं जाती..

Post a Comment

0 Comments