बस ने लोडेड ऑटो को टक्कर मारी, दो लोग घायल
दमोह। सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के पाटन तेन्दूखेड़ा मार्ग पर नरगुवा घाट पर मंगलवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गोटेगांव से खुजराहों जा रही एक खाली बस ने जमकर कहर बरपाया। तेज रफ्तार बस गायो तथा लोडिंग आटों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में उतर गई। हादसे में तीन गायों की मौके पर मौत हो गई वहीं ऑटो में सवार दो लोगों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 13 डीएम 9999 जो घूमा गोटेगांव से तेंदूखेड़ा ब्लॉक के किसी गांव जा रही थी। इस बस में खुजराहों में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन बेतवा परियोजना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीणों को ले जाना था। लेकिन लेकिन इसके पहले ही यह बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तेन्दूखेड़ा के दो विक्रम खटीक एवं मुकेश खटीक जो तेन्दूखेड़ा से सुबह अपने लोडिंग आटों से निकले थे वह बस की टक्कर के बाद ऑटो में फस कर रह गए। जिनको गंभीर हालत में जबलपुर रैफर किया गया है। इस भीषण हादसे मे बस सामने से छतिग्रास्त हुई है वही आटों के सामने से परखच्चे उड़ गए। जबकि तीन गायों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी विजय अहिरवार स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही 108 एंबुलेंस से घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जब्त करते हुए अपने कब्जे में लिया गया है। बस के चालक की तलाश की जा रही है। वहीं हादसे के बाद पाटन तेन्दूखेड़ा मार्ग पर घटनास्थल पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई जिससे जाम जैसे हालात बनते हुए नजर आए। जहां पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाई और दोनों तरफ लगे वाहनों के जाम को खुलवाया और वाहनों को निकालना शुरू किया।
तेज रफ्तार बाइक सवार अंधे मोड़ पर पेड़ से टकराए..
तेंदूखेड़ा में मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर नाग बाबा के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क हादसे के शिकार हो गए जिन्हें 108 वाहन की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी प्रदीप पिता दशरथ गौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी तिपनी थाना तेन्दूखेड़ा कल्लू पिता डेलन गौड़ उम्र 30 वर्ष निवासी तिपनी तेन्दूखेड़ा है जो तेन्दूखेड़ा से अपने गांव तिपनी जा रहे हैं लेकिन नाग बाबा के समीप अंधे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें भर्ती कराया गया था जहां जबलपुर रेफर किया गया है राहगीरों द्वारा बताया गया है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में थी जहां मोड़ पर अपना नियंत्रण खो बैठे और पेड़ से टकरा गए पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही वहीं दोनों घायल का जबलपुर मेडिकल कॉलेज इलाज चल रहा है। घटना स्थल से विशाल रजक की खबर
0 Comments