Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह पन्ना रोड पर रफ्तार का कहर.. बाइको की आगे पीछे से भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल.. हैलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान..

बाइको की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल 

दमोह। दमोह पन्ना रोड पर रफ्तार के कहर के साथ बाइको की आगे पीछे से टक्कर का घटनाक्रम सामने आया है। जिसमें आगे जा रहे बाइक सवार की अत्यधिक रक्तस्रप की वजह से मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है जबकि पीछे से बाइक को टक्कर मारने वाले तीन लोगों को मामूली चोटे आई हैं। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर कहा जा सकता है कि यदि पीछे वाली बाइक का चालक रफतार पर नियंत्रण रखता तथा आगे वाला हैलमेट पहने होता तो शायद जान बच जाती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैसाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रे तिराहे पर देवरी से महुआ खेड़ा जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही बाइक सवार लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने घायलों को हटा की अस्पताल पहुंचाया। जहा से डरे पिता भूपत वाल्मीकि उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम गढोखर अमानगंज पन्ना की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल में चेकअप उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक में सवार एक महिला सहित तीन लोगों को मामूली चोट आने पर हटा अस्पताल में उपचार किया गया।

Post a Comment

0 Comments