जबलपुर तथा रीवा लोकायुक्त की अलग-अलग कार्यवाही
जबलपुर/रीवा।
मध्य प्रदेश में एक दिन में लोकायुक्त पुलिस ने दो ट्रैप कार्यवाही करते
हुए तीन रिश्वतखोरों पर शिकंजा कसा है। दोनों ही मामलों में दो अलग अलग
ठेकेदारों की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। जबलपुर लोकायुक्त शक्ति भवन
के एक बड़े अधिकारी की तरफ से ठेकेदार को 30000 की रिश्वत लेते पकड़ा है
दूसरी तरफ रीवा लोकायुक्त ने मैहर नगर पालिका के सीएमओ को 20000 की रिश्वत
लेते हुए पकड़ा है। दोनों मामलों में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत
तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
जबलपुर लोकायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारी ठेकेदार को 30000 की रिश्वत लेते पकड़ा.. जबलपुर
में शक्ति भवन के सोलर सेल के डीजीएम और एक प्राइवेट ठेकेदार को 30 हजार
रुपये को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। दरअसल डीजीएम हिमांशु अग्रवाल ने
हिमांशु यादव ठेकेदार के जरिए लाइसेंस रिन्यूअल के लिए नागपुर की कंपनी के
मैनेजर से 40000 रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी।
जिसकी शिकायत फरियादी
विष्णु लोधी ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की थी। जिसके बाद आज सुरेखा परमार
डीएसपी लोकायुक्त के नेतृत्व में पहुची टीम के द्वारा 30 हजार रुपए की
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के बाद डीजीएम हिमांशु अग्रवाल तथा ठेकेदार
हिमांशु यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत
कार्रवाई की गई है।
रीवा लोकायुक्त ने मैहर सीएमओ को 20000 की रिश्वत लेते पकड़ा..रीवा
लोकायुक्त की टीम ने मैहर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका के सीएमओ
को एक ठेकेदार से 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रीवा लोकायुक्त के द्वारा लालजी ताम्रकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर
पालिका मैहर को ट्रेप रिश्वत राशि 20,000 रुपए के
साथ उनके निवास पर पकड़ा गया है।
इसके पूर्व में कल भी 10000 रु की राशि ली
जा चुकी थी। शिकायतकर्ता ठेकेदार शिवेंद्र पटेल के लंबित बिलों के भुगतान
करने के बदले में सीएमओ द्वारा 10 पर्सेंट कमीशन की मांग की जा रही थी
जिसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त एसपी से किए जाने के बाद में आज यह ट्रैप
कार्रवाई की गई। ट्रेपकर्ता अधिकारी जिया उल हक निरीक्षक ने बताया कि
लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी एसपी श्री प्रवीण सिंह परिहार के
निर्देशन में गठित टीम ने आरोपी श्री लालजी ताम्रकार को शिकायतकर्ता से
20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है।
0 Comments