ठेकेदार के लोग दिन-रात कर रहे अवैध उत्खनन
दमोह। बीना
कटनी रेल खंड में थर्ड लाइन निर्माण का कार्य दमोह जिले में अवैध मुरम खनन
के कारण लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। घटेरा क्षेत्र से लेकर पथरिया के
आगे तक थर्ड लाइन के कार्य में करोड़ों रुपए की रॉयल्टी चोरी करके मोरम को
खपा दिया गया है लेकिन खनिज विभाग के खाते में कुछ लाख की रॉयल्टी ही जमा
कराई गई है। अवैध खनन के दौर में लगातार हादसे सामने आने के बावजूद
कार्यवाही नहीं होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन
दोनों असलाना से पथरिया गणेशगंज स्टेशन के बीच थर्ड लाइन निर्माण का कार्य
जोरो पर चल रहा है। जिसके लिए रेलवे के ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण
प्राप्त कुछ स्थानीय ठेकेदार नुमा नेता दिन रात अवैध खनन कराकर मुरम की
सप्लाई कर रहे हैं। इस अवैध खनन की शिकायत सीएम हेल्पलाइन से लेकर कलेक्टर
तक होते रहने के बावजूद "डॉक के तीन पात" जैसे हालात बने हुए हैं।
जब कभी
मौके पर पहुंचने वाले खनिज अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही नाकाफी
होने की वजह से अवैध उत्खनन का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पथरिया
रेलवे स्टेशन से असलाना तक लगातार डंपरों के माध्यम से अवैध मुरम का परिवहन
करके नए रेलवे ट्रैक का भराव किया जा रहा है। वही जेसीबी तथा पोकलेन मशीन
के जरिए मुरम खोदे जाने के बाद हो गए बड़े-बड़े खाई नुमा गड्ढे अवैध खनन की
कहानी खुद कहते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय अधिकारी कर रहे हालातो की अनदेखी..उपरोक्त
हालत की जानकारी पथरिया थाना प्रभारी एसडीओपी तहसीलदार एसडीएम से लेकर
भाजपा कांग्रेस बसपा के नेताओं सहित सभी को होने के बावजूद खनिज विभाग
द्वारा ऐसे दिन रात चलने वाले डंपरों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। नाम
मात्र की रॉयल्टी की खानापूर्ति के नाम पर अवैध खनन का या खेल ड्रोन कैमरे
से लेकर सेटेलाइट तस्वीरों से भी देखा जा सकता है।
मामले में जानकारी को
कहना है कि राजनीतिक संरक्षण तथा सहभागिता के चलते मध्य प्रदेश के मंत्री
लखन पटेल के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन का खेल धड़ले से चल रहा है। वही
मौके पर पहुंचने वाले खबरचियों की जेब गरम करके खनिज माफिया अपनी करतूत पर
पर्दा डालने की कोशिश में लगा हुआ है।
रेल फाटक पर डंपर के नीचे आई बाइक, फिर भी मामला रफा दफा.. पथरिया
में लगभग 20 दिन पहले लखरौनी रेलवे पुलिया के लिए चल रहे डंपर द्वारा
रेलवे पुलिया के पास एक मोटरसाइकिल को कुचल दिया था।बाइक सवार को मामूली
चोट आने पर अस्पताल ले जाया गया था। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलैट
बाइक को डंपर से खींचकर निकलवा कर अलग कराया था। इसके बावजूद ना तो डंपर
चालक पर कोई कार्यवाही की गई और न ही डंपर को जप्त किया गया। जिससे अंदाजा
लगाया जा सकता है कि अवैध खनन करने वालों का किस तरह से बोल वाला है लोग
उनके खिलाफ रिपोर्ट नहीं करते और हाथ से सामने आने के बाद भी पुलिस
कार्रवाई नहीं करती। पिक्चर अभी बाकी है..
0 Comments