फायर ब्रिगेड पहुंचने के पहले जलकर खाक हुई कार
दमोह। तेन्दूखेड़ा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग पर नरगुवा की घाट पर एक
कार में शार्ट सर्किट से आग लग जाने का घटनाक्रम मामला सामने आया है घटना
की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का
प्रयास किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा तब तक कार पूरी
तरह जलकर खाक हो गई..
हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं
हुई है और ना ही वाहन में सवार लोगों को हानि पहुंची है लेकिन आग में कार
खाक हो गई है प्राप्त जानकारी अनुसार पाटन से तेन्दूखेड़ा आ रहे सुरेंद्र
सिह ठाकुर अपनी डस्टर कार क्रमांक Mp20mv4444 आ रहे थे तभी तेन्दूखेड़ा
मुख्यालय से पांच किमी दूर नरगुवा की घाट पर शाम लगभग 7 बजे कार में अचानक
से कुछ जलने की बदबू आई तो कार मालिक ने सड़क किनारे कार को रोक कर कार
में देखा तो कार में आग लगी हुई थी आनंद फानदं में कार सवार कार से उतरकर
दूर जा खड़े हुए और उन्होंने तत्कालीन तेंदूखेड़ा में अपने रिश्तेदारों को
फोन लगाकर इसकी जानकारी दी..
साथ ही नगर परिषद के फायर ब्रिगेड वाहन को फोन
किया नगर से जब तक फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा तब तक कार जल कर खाक हो गई थी
कार में ठाकुर सुरेंद्र सिंह एवं केशव सिंह ठाकुर सवार थे कार में आग लगने
का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी
मौके पर पहुंच गई थी जहां कार में आग लगने की जांच की जा रही है वहीं आग
की लपटे इतनी तेज थी कि सड़क के दोनों और आधा घंटे तक जाम जैसे हालात बने
रहे दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जब मौके पर फायर ब्रिगेड वाहन
पहुंचा और आग को बुझाया गया तब दोनों ओर खड़े वाहनों का निकलना शुरू हुआ
पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। विशाल रजक की खबर
ई बाइक शोरूम में चार्जिंग शार्ट सर्किट आग से, दस लाख का नुकसान.. दमोह
के जबलपुर नाका क्षेत्र में संचालित ई बाइक स्कूटी शोरूम मंडेपशवर एजैंसी
में अचानक आग लगने से हड़कंप के हालत निर्मित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस
और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक करीब
आधा दर्जन ई बाइक चलाकर खाक हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि शोरूम में
सोमवार रात ई बाइक चार्जिंग के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के दौरान आग भड़क
उठी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
0 Comments