जुआ फड़ो पर एसपी के निर्देशों के बाद भी अंकुश नही
दमोह। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सजने वाली जुआ की महफिलों पर लगातार कार्रवाई के एसपी के निर्देश के वाद भी अनेक क्षेत्रों में कार्यवाही के दूसरे दिन फिर से जुआ फड़ के जम जाने के हालत सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर स्पीड पोस्ट से एक गुमनाम शिकायत एसपी को प्रेषित करते हुए इस तरह के जुआ फड़ो को पूरी तरह से बन्द कराने की अपील की गई है।
कुछ
वर्ष पहले तक पुलिस जब जुआ फड़ पर रेड करती थी तो पकड़े गए जुआड़ी 'जुआ खेलना
पाप है पुलिस हमारी बाप है' के नारे लगाते नजर आते थे। लेकिन समय के साथ
सेटिंग और रिस्क के जुआ फड़ो पर जब कभी होने वाली कार्यवाही के कुछ ही दिन
बाद जुआ के यह फड़ फिर से आवाद हो जाने की जानकारी वायरल होने लगती है लेकिन
दोबारा इन पर कार्रवाई की खबर कभी कभार ही सामने आती है।
यहां
तक की ऐसे मामले एसपी के संज्ञान में आने के बाद पहुंचने वाली स्पेशल टीम
की कार्यवाही के कुछ दिन बाद ही फिर से जुआ फड़ जमते देर नही लगती। जिले
के पथरिया अनुविभाग तहत अलग अलग क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों
पर जुआफड़ जमने की एक शिकायत स्पीड पोस्ट से एसपी को प्रेषित किए जाने के
साथ कुछ मीडिया कर्मियों के पास भी पहुंची है। जिसके
अनुसार पथरिया के वार्ड नंबर 14 में लंबे समय से संचालित जुआ फड़ पर एसपी
द्वारा भेजी गई स्पेशल टीम विजय के घर के पीछे दो बार कार्रवाई कर चुकी है।
लेकिन इसी क्षेत्र में जुआ खेलने वालों का मजमा कार्रवाई के दूसरे दिन से
फिर से लगने लगा है। शिकायत में बताया गया है कि पथरिया के सोनू पटेल और
बुध्दन साहू मिलकर यहा पर जुआ खिलाते है। दोपहर 2 बजे से देर रात तक चलने
वाले जुए की जानकारी स्थानीय पुलिस कर्मियों तक पहुंचने के बाद भी
कार्यवाही का नही होना आश्चर्यजनक बना हुआ है। वही लोकल सेटिंग के चलते
बाहर से आने वाली पुलिस की कार्यवाही भी पहले से लीक हो जाती है। देखना
होगा इस शिकायत एसपी ऑफिस तक पहुंचने के बाद कोई बड़ा एक्शन होता है अथवा नहीं।
इसी
तरह बटियागढ़ थाने के ग्राम घूंघस में दोपहर 3 से 7 बजे तक रिस्क का बड़ा
जुआ फड़ लंबे समय से धड़ल्ले से चल रहा है। गांव के 2 किलोमीटर दायरे में
स्थान बदल बदल कर होने वाले जुआ में लाखों के दांव लगाने के लिए फोर व्हीलर
गाड़ियों से लोग पहुचते है। बताया जा रहा है कि घूघस के मुन्ना लोधी और
बाबू सिंह लोधी के साथ चैनपुरा के देवी सिंह ठाकुर मिलकर यह फड़ चला रहे
है। बटियागढ़ थाना अंतर्गत मेनबाड़ा एवं लड़ई बमोरी
के बीच नदिया के पास भी दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक जुआ फड़ चलता है। इसी तरह
पटेरा थाने के देवडोगरा में दोपहर तीन से रात 8 बजे तक हल्ले ठाकुर का जुआ
धड़ल्ले से चल रहा है।
उपरोक्त जुआ फड़ो की शिकायत एसपी
से करते हुए बताया गया है कि खेलने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो
रही है घरों के चिराग बुझ रहे हैं। कर्ज में डूबे परिवार आत्म हत्या के लिए
मजबूर हो रहे हैं। अतः शीघ्र ही जिले में संचालित सभी जुआ फड़ो को पूर्ण
रूप से बंद करने की कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है।
0 Comments