एक घंटे में चार सड़क हादसे, आधा दर्जन घायल
दमोह।
तेंदूखेड़ा क्षेत्र से गुजरे जबलपुर सागर स्टेट हाईवे ओर दमोह हाईवे पर आए
दिन हादसे घटित हो रहे हैं इन हादसों की वजह सड़क किनारे लगे पेड़ है या
फिर किसी वाहन को बचाने या फिर मवेशियों को बचाने के चक्कर में हादसे हो
रहे हैं या फिर हाईवे पर अंधे मोड़ भी इन हादसों की वजह बन रहे हैं
तेन्दूखेड़ा क्षेत्र में हर हफ्ते या फिर 2-3 दिन में ऐसे हादसे घटित होते
हुई दिखाई दे रहे हैं लेकिन इन हादसों को रोकने के शासन प्रशासन द्वारा कोई
ध्यान नहीं दिया जा रहा है रविवार को भी तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के
अंतर्गत चार सड़क हादसे निकलकर सामने आए हैं जिसमें आधा दर्जन लोगों के
घायल होने की खबर है जहां पुलिस द्वारा जांच की जा रही है..
कार को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरी बस.. पहला
मामला तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हौरी से सामने आया है
जहां पर हटा से दमोह जबलपुर चलने वाली बजाज कंपनी की यात्री बस हादसे का
शिकार हो गए गनीमत यह रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है बस का चालक
घायल हुए हैं घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार तेंदूखेड़ा मुख्यालय
से 3 किमी दूर दमोह मार्ग पर बम्हौरी चौराहे के समीप एमपी 34 पीओ 208 बजाज
कंपनी की यात्री बस जैसे ही बम्हौरी ग्राम पहुंचीं उसी समय सागर तरफ से आ
रही एक कार को अंधे मोड़ पर बचाने के चक्कर में सड़क छोड़कर बांसों के
पेड़ों को तोड़ते हुए सड़क से उतर गई इस हादसे में बस चालक रामकुमार सोनी
के सिर में चोटें आई हैं वहीं सामने से बस छतिग्रस्त हो गई है और यात्री
सभी सुरक्षित है बस चालक ने बताया कि हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में
हुआ है
ट्रक को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराया ट्रक.. इसी
तरह दूसरा हादसा इसी दमोह मार्ग पर सामने आया है जहां पर थाना क्षेत्र के
खेरे ग्राम के पास एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रहे दो वाहनों को बचाने
के चक्कर में पेड़ से टकरा गया है इस हादसे में भी चालक को मामूली चोटें आई
हैं घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक UP 80FT 3999 जो
दमोह से प्लास्टिक के ब्रेकर की सामग्री लेकर रायपुर छत्तीसगढ़ जा रहा था
लेकिन रास्ते में ग्राम खेरे के पास हादसे का शिकार हो गया इस के संबंध में
ट्रक चालक बन्टी सिंह ने बताया है सामने से दो ट्रक आ रहे थे जिन्होंने
बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे लगे पेड़ से
टकरा गया इस हादसे में ट्रक सामने से छतिग्रास्त हो गया है और चालक को
मामूली चोटें आई हैं
अंधे मोड़ पर गाजर से लोड ट्रक पलटा तीन घायल.. इसी
तरह तीसरा मामला तेन्दूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र से सामने आया है यहां पर
बीते एक सप्ताह पहले भी एक ट्रक अंधे मोड़ पर मवेशियों को बचाने के चक्कर
में पलट गया है और चालक घायल हो गया है इसी तरह रविवार को भी इस मोड़ पर एक
ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है और तीन लोगों घायल हुए हैं घटना के संबंध
में मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 8673 जो राजस्थान से गाजर
लेकर जबलपुर जा रहा था लेकिन तेन्दूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र की अंधी मोड़
पर ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे पलट गई..
हादसा इतना
भीषण था कि इस हादसे में ट्रक में सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें
राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई
लेकिन हादसा पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण घायलों को पाटन
स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से तीनों को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर
किया गया है घटना की जानकारी लगते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच
पड़ताल शुरू की वहीं ट्रक पलटने की जानकारी व्यापारी को दी गई जहां
व्यापारी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गाजर को दूसरे ट्रक से लोड करके
जबलपुर ले गए वहीं ट्रक छतिग्रस्त हालत में घटनास्थल पर पड़ा हुआ है
मवेशियों को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरा पिकअप.. इसी
तरह चौथा हादसा तारादेही थाना और महाराजपुर थाना क्षेत्र की सीमा से सामने
आया है जहां पर देवरी महाराजपुर मार्ग पर एक पिकअप वाहन मवेशियों को बचाने
के चक्कर में सड़क से उतर गया और पेड़ से टकरा गया
इस हादसे में पिकअप वाहन के चालक को मामूली चोटे बस आई है ओर सुरक्षा है वहीं वाहन भी सुरक्षित है चालक विनोद सिंह ने बताया कि वह सिलवानी से जबलपुर के कटरा गांव जा रहा था लेकिन रास्ते में अचानक से मवेशियों का झुंड सामने आ गया है जिन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया
इस हादसे में पिकअप वाहन के चालक को मामूली चोटे बस आई है ओर सुरक्षा है वहीं वाहन भी सुरक्षित है चालक विनोद सिंह ने बताया कि वह सिलवानी से जबलपुर के कटरा गांव जा रहा था लेकिन रास्ते में अचानक से मवेशियों का झुंड सामने आ गया है जिन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया
पुलिस कर रही जांच रविवार
को एक घंटे के अंतराल में हुए चार सड़क हादसे की पुलिस जांच कर रही है और
हादसों को रोकने की बात कह रही है वहीं वाहन चालकों को भी वाहन को तेज
रफ्तार में नहीं चलाने की समझाइश दे रही है। वहीं वाहन घटनाओं मे छतिग्रस्त
हुए है और उनके चालकों द्वारा घटनाओं को लेकर जो जानकारी दी गई है उनके
अनुसार घटनाओ का कारण अंधे मोड़ और सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन है और
जहाँ यह घटनाएं हुई है वहां पर एक भी ब्रेकर नहीं है ना ही कोई सूचना बोर्ड
लगे हुए हैं। इस
मामले को लेकर तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व से बात की तो उन्होंने बताया
जो सड़क नेशनल हाइवे की है उनके लिए कलेक्टर के माध्यम से ब्रेकरों को
बनाने के लिए पत्र भेजा जा चुका है और बाकी जो लोकल सड़क है जहाँ अंधे मोड़
और तेज रफ्तार वाहन आते है उनके विभाग के अधिकारियो से मे बात करता हूं और
जितना जल्दी हो सकेगा हादसों पर अंकुश लगाने के जो भी प्रयास हो सकते है वह
करने का प्रयास करुँगा। विशाल रजक की खबर
0 Comments