Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत द्वारकाधीश ट्रेन को मंत्रीजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.. इधर तेंदूखेड़ा क्षेत्र में कर्क रेखा के स्थानो पर लगाए गए वोर्ड, पेंट से सडक पर किया गया चिन्हित..

 द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा पर 279 यात्री रवाना

दमोह। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत द्वारकाधीश की तीर्थ यात्रा के लिए चयनित दमोह जिले के बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को आज दमोह रेलवे स्टेशन से सम्मान रवाना किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की विशेष उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की पहल पर द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा ट्रेन आज कटनी से रवाना होकर दमोह रेलवे स्टेशन पहुंची। जहा प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से रवाना हुए 279 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का पुष्प माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया। राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ट्रेन रवाना की गई हैं यह ट्रेन कटनी से शुरू हुई है ट्रेन में 200 से ज्यादा तीर्थ यात्री गए हैं उनकी यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामना करता हूं। निश्चित रूप से यह तीर्थदर्शन योजना बुजुर्गों के लिए प्रदेश सरकार का बहुत बड़ा उपहार है। पिछली बार अयोध्या और काशी के लिए ट्रेन गई थी इस बार द्वारकाधीश के लिए ट्रेन रवाना हुई है
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तीर्थ दर्शन योजना जिसमें ऐसे बुजुर्ग जो अपने खर्चे से तीर्थदर्शन करने नहीं जा सकते हैं उन्हें दर्शन कराने का काम मध्य प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा आज लगभग 200 से ज्यादा पर्यटकों को राज्यमंत्री श्री लोधी ने रवाना किया है। सभी तीर्थयात्री की मंगल यात्रा की कामना करता हूं। इस अवसर पर गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, संजय यादव, राहुल जैन भाजपा के अनेक नेता मौजूद रहे। अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह, जनपद पंचायत सीईओ पूनम दुबे, नायब तहसीलदार राजेश साहू, रघुनंदन चतुर्वेदी आदि ने तीर्थ यात्रियों को विदा किया।
कर्क रेखा के स्थानो पर लगाए गए वोर्ड पेंट से सडक पर किया गया चिन्हित.. दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा के पास के दो ग्रामो में भारतीय सर्वेक्षण विभाग जबलपुर की टीम के द्वारा दो दिन के सर्वेक्षण के बाद शुक्रवार को कर्क रेखा को चिन्हित किया था। लेकिन अब पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ बीपी खरे ने अपनी टीम को ले जाकर कर्क रेखा का वोर्ड लगा दिए गए है एवं सडक पर लाईने डालकर चिन्हित कर दिया गया है।
अब तेंदूखेड़ा से रहली सागर जाने बाले लोगो को मेन सडक पर बगदरी ग्राम के पास कर्क रेखा का वोर्ड दूर से दिखेगा एसे ही तेंदूखेड़ा से दमोह जाने बाले लोगो को मेन सडक पिडरई ग्राम के पास कर्क रेखा कहा से निकली है ये स्पष्ट दिखाई देगा। इसके अलावा इन दोनो जगहो पर सेल्पी प्वाईंट भी बनाए जाऐगे। आने जाने बाले लोग यहां रूककर मोवाईल से सेल्फी लेकर यहां से गुजरने को यादगार बनाएगें।

Post a Comment

0 Comments