Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

रिलायंस पॉइंट पर तालाबंदी कार्यवाही के बाद.. अब अनेक नेता समाजसेवी ठेकेदार कार्यवाही के राडार पर.. नजूल विभाग के बड़े बकायादार की सूची जारी, जल्द हो सकती है कार्यवाही..

रिलायंस पॉइंट में तालाबंदी के बाद Rs-56553 जमा

दमोह। रिलायंस पॉइंट के लिए नोटिस जारी किया गया था जिसमें राशि जमा करने की 9 तारीख अंतिम डेट दी गई थी रिलायंस पॉइंट के मालिक रेखा राहुल से 56 553 रुपए प्राप्त करने थे जिन्होंने नोटिस के बाद भी जमा नहीं किये थे। आज उनके प्रतिष्ठान को सील करने की कार्रवाई की है कार्यवाही के 30 मिनट के अंदर ही उन्होंने राशि जमा करके चालान भेज दिया है जिससे उनके प्रतिष्ठान को खोल दिया गया है। भू भाटक जमा ना होने पर नजूल विभाग ने की तालाबंदी की कार्यवाही

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर राजस्व वसूली में जिला प्रशासन ने अब सख्ती दिखाना प्ररम्भ कर दिया हैं एक ओर बकायादारों को नोटिस जारी कर उनसे राजस्व शुल्क की मांग की जा रही है तो दूसरी ओर उसके बाद भी राजस्व ना देने वाले लोगों पर नियमानुसार प्रशासन की टीम कार्यवाही भी कर रही है।                                                                        
इन पर हो सकती है कार्यवाही.. बकायादारों में अनुज पिता के के सचदेव निवासी दमोह ग्राम पिपिरया नायक राम बाबू पिता सुदामा डिरोल्या निवासी दमोह ग्राम  मडिया पनगढा उमेश पिता सुदामा छिरौल्या निवासी दमोह ग्राम मडिया पनगढा नर्मदा पिता महोदव राय निवासी दमोह ग्राम मडिया पनगढा वीरेन्द्र पिता भागचंद इटौरया निवासी दमोह ग्राम मडिया पनगढा राजेश पिता सीताराम व्यास निवासी दमोह ग्राम पिपरिया नायक ओकमार पिता बैजनाथ छिरौल्या निवासी दमोह ग्राम पिपरिया नायक अंजली पिता रामसहाय जैन निवासी दमोह ग्राम पिपरिया नायक अजय पिता रामसहाय जैन निवासी दमोह ग्राम मडिया पनगढा परषोत्तम पिता नाथूराम राय निवासी दमोह ग्राम  पिपरिया नायक रोहित पिता गनेश गुप्ता निवासी दमोह ग्राम मडिया पनगढा नीलम गुप्ता पति एस सी गुप्ता निवासी दमोह ग्राम मडिया पनगढा सावित्री पति आशाराम गुप्ता निवासी दमोह ग्राम मडिया पनगढा आदि शामिल है।
बड़े बकायादार नजूल.. बडे बकायादों में संजय असाटी पिता जगदीष प्रसाद असाटी निवासी सिविल वार्ड नं 8 दमोह मप्र विघुत मंडल पावर सब स्टेशन दमोह मिर्जा हकीम बेग पिता मलिक बेग साकिन दमोह सरस्वती गृह निर्माण समिति दमोह संतोष गंगेले पिता पंचम प्रसाद गंगेले निवासी सिविल वार्ड नं 09 दमोह राजेन्द्र सिंह पिता बहादर सिंह बग्गा निवासी दमोह मप्र गृह निर्माण मंडल दमोह सुषमा पति आमोद पाण्डे आषुतोष पिता आमोद पाण्डे अनरेडी सेक्रेटरी कोआ बैक दमोह राजीब मनीष पिता रामस्वरूप खत्री रमेश पिता धनश्याम चौरसिया हेमंत पिता खूबचंद राय शक्ति पिता हेमंत राय दिलीप भतर भूषण रमाकांत अविनाषएसंजय पिता भास्कर विट्टल कंचन पति श्रीराम खत्री अभिषेक राय पिता दिनेश राय राजकुमार पिता विनफ्रेड राम सवित्री बाई उर्फ जनक दुलारी पति नर्मदा प्रसाद सोनी गायत्री बाई पति दिनेश राय अभय कुमार पिता कोमलचंद जैन अभिषेक राय पिता दिनेश राय हेतेन्द्र उर्फ चिन्टू पिता प्रेमशंकर राय दविन्दर सिंह पिता महेन्द्र सिंह गायत्री पति रामेश्वर असाटी सुरेश छावड़ा पिता इन्द्रपाल छावड़ा मुदित पिता जगजीत सिंह वाधवा राज राजेश्वरी पिता संजय राय राजेश पिता केशी जैन परागनी पति उदय चंद भिडा जया पति जगजीत सिंह वाधवा उदयचंद पिता रामसहाय भिडा विद्या वती पति इन्द्रपाल छावड़ा जयकुमार पिता नंदलाल जैन तारा देवी पति धनश्याम पटैल धनश्याम पिता रामदयाल पटैल संजय पिता गोविन्द असाटी आदि शामिल है।

Post a Comment

0 Comments