Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पूर्व सांसद स्व प्रभु नारायण टंडन की स्मृति में जरूरतमंदों को कंबल वितरित.. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लघु कथा संग्रह भेंट.. मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम..

 स्वं. प्रभुनारायण टंडन को याद किया गया

दमोह। प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मंत्री एवं भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय प्रभु नारायण टंडन की 103 वीं जयंती पर उन्हें भाव पूर्वक स्मरण किया गया स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान एवं जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सेवाओं को याद किया गया।  तथा उनकी स्मृति में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ  साहित्यकार नरेंद्र दुबे ने कहा कि स्वर्गीय प्रभु नारायण टंडन अक्खड़ एवं पक्खड़ मिजाज नेता थे, वह सही अर्थाे में जन-जन के नेता थे उन्होंने दिल्ली और भोपाल में बुंदेलखंड का मान बढ़ाया था, विधानसभा एवं लोकसभा में अपनी बात बुंदेली में कहते थे बुंदेली पर उन्हें नाच था।

इस अवसर पर उनके परिजनों पूर्व विधायक अजय टंडन, डॉक्टर अनिल टंडन, अरुण टंडन, अनुज टंडन, विधान टंडन ने गरीबों को कंबल एवं भोजन वितरण किया कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व कर्मचारी नेता एमपी दुबे, अजय नामदेव, पंडा जी पथरिया, करताल सींग ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर रामपुर, देवेंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय प्रभु नारायण टंडन बब्बा भैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लघु कथा संग्रह भेंट किया.. दमोह नगर के वैभव तिवारी ने देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीजी से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उनके निवास पर जाकर सौजन्य भेंट की।

इसी अवसर पर वैभव तिवारी ने अपने पिताजी का लघु कथा संग्रह वह कौन है एवं अपनी मां जी का बाल कविता संग्रह चहकता आंगन उनको भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पुस्तकें स्वीकार करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाईयां और शुभकामनायें दी। 

मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित.. दमोह। मानव अधिकार दिवस पर ब्लाक तेदूखेडा महा विद्यालय के सभागार मे सम्पन्न हुआ संकल्प समाज सेवी सस्था के इस आयोजन मे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य तथा प्रोफेसर की उपस्थिति मे यह दिवस मनाया महा विद्यालय के छात्र छात्राओ ने संवाद किया तथा छात्राओ ने मानव अधिकार पर विचार रखेसंस्था के देवेन्द दुबे ने कहा की सविधान ने जन जन को प्रगति के अवसर प्रदान करने उनकी गरिमा बनाये रखने के लिये सभी को मौलिक अधिकार प्रदान किये है और हम सब की जिम्मेदारी भी है इनका सरक्षण करते हुये देश के विकाश मे अपना योगदान दे।

महाविद्यालय के शिक्षको ने भी अपने अपने विचार रखे, गरिमा मय बातावरण मे यह आयोजन संपन्न हुआआभार ठाकुर सर द्वारा, संचालन महा शिक्षिका रिचा लोधी द्वारा किया गया।  कार्यक्रम मे सकल्प सस्था से वीरेन्द दुबे ऋषभ राठौर शूजल यादव संदीप शर्मा तथा ते दूखेडा के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकान्त पोरते जीकी विशेष उपस्थिति रही वही महा विद्यालय परिवार से मेग सींग वर्मा, डॉ मनीषा कुमारिका शंकर सीग ठाकुर नन्द किशोर निगोशे सुरेश डोडवे जी की उपस्थिति रही।  


Post a Comment

0 Comments