Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कोतवाली पुलिस द्वारा गांजे मामले में गोलमाल की चर्चाओं के बीच एसपी ने किया खुलासा.. चार आरोपितों से 9 लाख का गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त..

करीब 9 लाख के गांजे के साथ 4 गिरफ्तार

दमोह। कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार रात पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप के मामले में शनिवार को कुछ आरोपियों को लेकर लेनदेन तथा मामले में लीपा पोती की चर्चाओं के बाद मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद आज रविवार को पूरे प्रकरण का खुलासा करने एसपी ने पत्रकार वार्ता बुलाकर जानकारी दी।  हालांकि इस दौरान भी कुछ प्रश्न अनुतरित ही रहे।
पुलिस कंट्रोल रूम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी श्रुत कीर्ति सोमबंशी ने बताया कि 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ चार युवकों को पकड़कर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीकृत करके कार्यवाही की गई है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है। प्रेसवार्ता में एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, कोतवाली टीआई आनंद राज भी मौजूद रहे।
पकड़े गए आरोपितो में छोटू उर्फ स्वप्निल जैन निवासी कुलूआ नोहटा, दीपू उर्फ संदीप जैन पुराना बाजार दमोह, छुट्टन उर्फ छत्रपाल पटेल धरमपुरा और गुड्डा लोधी कचुरिया टपरिया पटेरा शामिल है। इनसे कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 0204 आई 20 कंपनी की स्लेटी कलर की (कीमती करीबन 6 लाख) भी जब्त की गई है। एसपी द्वारा जटाशंकर क्षेत्र से उपरोक्त आरोपियों को गांजे की खेप के साथ पकड़े जाने की जानकारी दी गई है जबकि पहले चर्चा थी कि तहसील ग्राउंड के पास से उपरोक्त आरोपियों को पकड़ा गया था। वही यह कारवाई शनिवार की बताई गई है जबकि पूर्व में शुक्रवार रात को कारवाई होने की चर्चा व्याप्त रही है।
उल्लेखनीय कोतवाली पुलिस द्वारा उपरोक्त गांजे की खेप केपकड़े जाने के बाद शनिवार को किसी प्रकार का खुलासा नहीं किए जाने पर दिन भर चर्चाओं का बाजार सरगम रहा था। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी मामले को लेकर कमेंट किए जा रहे थे। माना जा रहा है इसके बाद मामला एसपी के संज्ञान में आया और आज उसका खुलासा किया गया। हालांकि अभी अनेक सवाल अनुत्रित है जैसे यह गांजे की खेप कहां से लाई गई तथा किन को इसकी सप्लाई की जाना थी। तथा पकड़े गए आरोपी कब से इस अवैध कारोबार में जुटे हुए हैं। हालांकि एसपी का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी जिससे जल्द ही साफ हो जाएगा की यह कहां से गांजा लाए थे और कहां सप्लाई करने की फिराक में थे...

Post a Comment

0 Comments