निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 8779 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
दमोह । सर्वे भवन्तु सुखिन : सर्वे संतु निरामाया: की भावना से जयंत मलैया
विधायक दमोह के सौजन्य से एवं पीपुल्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर
रोहित पंडित के नेतृत्व में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन
दमोह के ऑजस्वनि स्कूल पार एक्सीलेन्स, मलैया मिल परिसर मे किया गया था । शिविर
मे भोपाल से आये लगभग 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं
लगभग 180 पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। शिविर के दोनो दिन
मिलाकर लगभग 8779 लोगो का ओ पी डी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमे
लगभग 1524 ईसीजी, 636 सोनोग्राफी, 2224 आर.बी.एस , 1082 डिजिटल एक्स रे,
6403 खून की जांच एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर
मे लगभग 359 गंभीर मरीजों को चिन्हित किया है। जिन्हे आगे के इलाज हेतु
भोपाल निशुल्क भेजा जाएगा एवं इलाज उपरांत निशुल्क् वापस दमोह लाया भी
जायेगा।
शिविर
मे के पहले दिन मुख्य रूप से कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार, पीपुल्स हॉस्पिटल
के कार्यकारी निदेशक गुंजन जैन, कार्यकारी सहायक श्री कार्तिकेय सिंह, डॉ
आर के दुबे,डॉ सिद्धार्थ सागर, डॉ संजीव महावर,डॉ तरुण प्रताप सिंह, डॉ
अनुराग गौर, डॉ मो,इमरान खान, डॉ आशुतोष अग्रवाल,डॉ प्रज्ञा जैन, डॉ
अर्चना हरितवाल जैसे वरिष्ठ चिकित्सक के सहित ओजस्वीनी संस्थान के छात्रों,
स्टॉफ द्वारा विभिन्न हेल्प डेस्क में अपनी सेवाएं दीं। शिविर में रमन
खत्री, अखिलेश हजारी , कपिल सोनी, मनीष तिवारी, संतोष रोहित, देवेन्द्र
सिंह, अभिलाष हजारी, द्वारका पटेल, भीम पटेल, संजू यादव, मोंटी रैकवार,
धर्मेंद्र अहिरवार, विकास जैन, बृज सेन, पप्पू सिंह, मयंक वाधवा, अमित जैन,
सुरजीत सिंह, किस्सू खरे, जयपाल सिंह, सैकड़ों की संख्या में सभी ने
सेवाएं दी। शिविर मे निशुल्क दवा वितरण और जलपान वितरण भी किया गया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के संबंध दिया परामर्श..निःशुल्क
चिकित्सा शिविर में भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पॉलीटेक्निक
छात्रावास के सामने जबलपुर नाका दमोह द्वारा भी अपनी सेवाएं दी गई। केंद्र
के डा वैभव चौधरी द्वारा बताया गया कि भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा
केंद्र के शिविर में आए हुए मरीजों को योग और प्राकृतिक घरेलू उपचार के
विषय में परामर्श दिया जिससे लोग घर में ही जोड़ों का दर्द, कब्ज ,
हायपरटेंशन, डायबिटीज जैसे रोगों का घर पर ही इलाज़ कर सके। शिविर के अलावा
भी लोग केंद्र पर जाकर परामर्श लें सकतें।
एकलव्य विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस.. 11
मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय
दमोह की राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय
ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति
डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया
के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ.
प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय
के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल
शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर
अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, पीआई साहिल कुर्मी के साथ ही कैडेट्स की
उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद सीनियर अंडर ऑफिसर कैडेट धीरेन्द्र कुशवाहा एवं कैडेट सचिन बर्मन द्वारा अतिथितियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कैडेट ज्योति पटेल, सोनम राजा, धीरेन्द्र कुशवाहा, सचिन बर्मन, विकास बंसल, रोहन पिपरे, डालचंद पटेल, अजय कुर्मी, रामप्रताप एवं विकास व्यास द्वारा ऊर्जा संरक्षण से ओतप्रोत भाषण, स्लोगन एवं काव्य पाठ के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण को प्रकाशित किया गया। । संचालन पीआई श्री साहिल कुर्मी द्वारा किया गया। इसके बाद रैली निकाल कर समाज में जागरूकता का संचार किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद सीनियर अंडर ऑफिसर कैडेट धीरेन्द्र कुशवाहा एवं कैडेट सचिन बर्मन द्वारा अतिथितियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कैडेट ज्योति पटेल, सोनम राजा, धीरेन्द्र कुशवाहा, सचिन बर्मन, विकास बंसल, रोहन पिपरे, डालचंद पटेल, अजय कुर्मी, रामप्रताप एवं विकास व्यास द्वारा ऊर्जा संरक्षण से ओतप्रोत भाषण, स्लोगन एवं काव्य पाठ के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण को प्रकाशित किया गया। । संचालन पीआई श्री साहिल कुर्मी द्वारा किया गया। इसके बाद रैली निकाल कर समाज में जागरूकता का संचार किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
0 Comments