Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने 752 मीटर ऊंची कलूमर घाटी की चोटी पर पर्यटन विकास की समीक्षा की.. इधर तेंदूखेड़ा में पुरानी ट्राईसाईकिले ब्हील चेयर खरीदने वाले कबाड़ी पकड़े गए..

752 मीटर ऊंचाई चोटी पर पहुंचे मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह 

दमोह। जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग  क्षेत्र वासियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनपद जबेरा के ग्राम कलुमर पहुंचे। जहां से उन्होंने सभी के साथ 03 किलोमीटर लंबी पथरीली दुर्गम घाटियों पर पैदल यात्रा निकाली और मध्य प्रदेश की 752 मीटर की द्वितीय सबसे ऊंची चोटी सद्भावना शिखर पहुंचे और पर्यटन की दृष्टि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

 मंत्री श्री लोधी ने कहां बहुत से लोगों को इस शिखर की जानकारी प्राप्त नहीं थी इसलिए सभी के साथ पहुंचा हू हमारे क्षेत्र में ऐसे विभिन्न स्थान है जहां प्रकृति की गोद में स्वच्छ वातावरण में पर्यटन स्थलों के विकास की संभावना है आने वाले समय में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विकास कार्य किए जाएंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यात्रा के पश्चात सभी क्षेत्रवासियों के साथ ग्राम दोनी श्री हनुमान मंदिर पहुंचे जहां सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को पुष्पमाला एवं शाल श्रीफल से सम्मानित कर शुभ कामनाएं प्रेषित की। 
तेंदूखेड़ा में ट्राईसाईकिले ब्हील चेयर कबाड़ी पकड़े गए
दमोह। तेंदूखेड़ा नगर के जनपद पंचायत कार्यालय के उपर रखी पुरानी ट्राईसाईकिलो एवं ब्हील चेयर को नीचे गिराकर ले जाते समय दो चोरों को जनपद के कर्मचारी ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी साथ ही पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है साथ ही एक मुल्जिम की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में 7 बजे जनपद के कार्यालय के उपर रखी शासकीय पुरानी कवाड़ की साईकिले एवं ब्हील चेयर को ये तीन लोग जिनमें सतेन्द्र सेन पिता मुन्ना सेन ग्राम  चौराई राजकुमार पिता रोजश गौड़ चौराई एवं जनपद शिक्षा केंद्र का चौकीदार विजय लोधी ने छत से नीचे गिराकर मोटर साईकिल पर वांधकर चुराकर ले जाते समय जनपद पंचायत के चौकीदार राजेन्द्र विश्वकर्मा ने पकड़ लिया साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।

 पुलिस ने पहुंचकर सतेन्द्र एवं राजकुमार गौड़ को पकड़ लिया एवं तीन ट्राईकिल एवं 2 ब्हील चेयर को एवं एक मोटर साईकिल को भी जप्त किया गया है। सतेन्द्र एवं राजकुमार ने पुलिस को बताया है कि जनपद के कर्मचारी विजय लोधी ने हम लोगो से कहां था कि जनपद का कवाड बेचना है जिसे आकर ले जाना जिस के बाद हम लोग कवाड़ लेने गए थे हम लोग खरीद दार है चोर नहीं है। पुलिस ने तीनो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर विजय लोधी की तलाश में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments