Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह कोर्ट से चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह का कारावास व क्षतिपूर्ति के निर्देश.. इधर प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ का छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह संपंन..

चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह का कारावास व क्षतिपूर्ति के निर्देश
दमोह। चैक बाउंस के आरोपी को 6 माह का कारावास व क्षतिपूर्ति के निर्देश दिये न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री तसलीस निजामी द्वारा चैक बाउंस के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह कारावास 1,14,682 रूपये क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने का दण्डादेश पारित किया। 

अधिवक्ता मनीष चौबे द्वारा बताया गया कि मामला इस प्रकार है कि परिवादी अजय वाधवानी पिता नरेश बाधवानी कच्चा सिंधी केम्प वार्ड नं.10 डॉ.अग्रवाल स्कूल के सामने दमोह आरोपी कविता रोहड़ा पति श्याम कुमार रोहड़ा साकिन कच्चा सिंधी केम्प वार्ड नं.10 डॉ. अग्रवाल स्कूल के सामने दमोह परिवादी अनावेदिका के मध्य काफी लम्बे समय से अच्छी जान पहचान एवं मधुर संबंध थे चाची एवं भतीजे के संबंध थे उन्हीं संबंधों के चलते अनावेदिका ने अपनी व्यवसायिक प्रयोजन हेतु दिनांक 25.09.2023 को 1,05,000 रूपये की राशि की उधार मांग की परिवादी ने संबंधो के कारण अनावेदिका की आवश्यकता को समक्षकर 1,05,000 रूपये उधार दिये कुछ दिन बाद परिवादी ने अपने रूपये अनावेदिका से मांगे तो अनावेदिका ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा दमोह के दो चैक जिसके क्रमांक 243268 एवं 043300 राशि क्रमशः 80,000 रूपये एवं 25000 रूपये कुल राशि 1,05,000 रूपये हस्ताक्षर कर प्रदान कर दिये परिवादी ने जब चैक बैंक में लगाया तो बैंक में राशि नहीं होने से परिवादी को रूपये नहीं दिये और चैक बाउंस हो गया परिवादी ने इसकी सूचना अनावेदिका को दी परंतु सूचना के बाद अनावेदिका ने रूपये नहीं दिये तो परिवादी ने अनावेदिका के विरूद्व न्यायालय में केस लगा दिया न्यायालय ने दोनों पक्षों की साक्ष्य होने के बाद तर्क सुनकर आरोपी कविता रोहड़ा को परिवादी अजय वाधवानी के उधार लिये पैसे नहीं देने और खाते में पैसे नहीं होने के बाद चैक जारी करने का दोषी मानते हुए 6 माह का कारावास एवं 1,14,682 रूपये क्षतिपूर्ति के रूप में दिये जाने का आदेश पारित किया। मामले की पैरवी मनीष चौबे द्वारा की गई।

छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया.. दमोह प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटैल पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया हटा विधायका श्रीमती उमा देवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय प्रीतम सिंह लोधी जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिक्षा समिति सभापति माननीय श्रीमती मंजू कटारे पीएम एवं शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष मुरली मनोहर अर्जरिया प्रांत प्रमुख सतीश खरेजी की उपस्थिति में छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया..

पीएम एवं शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन खरे जी ने बताया कि छात्र शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं 12वीं में मध्य प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया जिससे आने वाले छात्र भी अच्छी तैयारी करें एवं प्रोत्साहित हो इसी क्रम में पी एम यू एम शिक्षक संघ के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक से उत्कृष्ट अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इस आयोजन में पीएम एवं शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम उपरांत संघ की तरफ से स्वरूचि भोज की भी व्यस्वथा की गई..
आयोजन में कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाश असाटी कोषाध्यक्ष मोहन ठाकुर महामंत्री संजय गंगरा जिला सचिव नरेंद्र नामदेव जिला महासचिव पूरन रजक जिला संगठन मंत्री हेमेन्द्र कोरी जिला प्रबक्तता पारस साहू जिला सहसचिव अजय रोहित जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह लोधी जिला संयोजक मुकेश श्रीवास्तव जिला सह संगठन मंत्री अमित जैन जिला सह संगठन मंत्री गिरजा प्रजापति जिला मंत्री गोपाल पटेल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा देवेंद्र ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष पटेरा पंकज जैन ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा देशराज यादव ब्लॉक अध्यक्ष बटियागढ़ श्रीकांत पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष दमोह अनिल मिश्रा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ज्योति दुबे महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा दीपसिखा अग्रवाल ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा इंद्रा ठाकुर महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष पटेरा श्रीमती संध्या तंतुबाय ब्लॉक कोषाध्यक्ष पटेरा विवेक ताम्रकार पुरषोत्तम पटेल अरविन्द्र पटैल गणेश अहिवाल नीलेश कोष्टी उपाध्यक्ष बीकेश राय तखत सिंह ब्रजेश मेहरा ललित सेन मयंक सोनी बैजनाथ नामदेव  प्रदीप पटैल राकेश पटैल रामरतन अहिरवाल अमोल सिंह शोभालाल पटैल मानसिंह लोधी जगन्नाथ चक्रवर्ती चन्द्रशेखर नामदेव अर्चना चौधरी प्रदीप साहू का विशेष सहयोग रहा एवं लगभग 1000 शिक्षको की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments