Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जिला चिकित्सालय में 500 बेड एवं नगर में सिविल लाईन थाने को मंजूरी जल्द.. 4 करोड़ 42 लाख के कार्य स्वीकृत.. प्रदेश सरकार के एक वर्ष होने पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया की पत्रकार वार्ता

पूर्व मंत्री विधायक जयंत मलैया की पत्रकार वार्ता 

दमोहप्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में आज पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने पत्रकार वार्ता में कहा अत्यंंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि मध्यप्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गठित सरकार के सफल एवं सार्थक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी आगामी 25 दिसम्बर को छतरपुर में केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं। साथ ही फरवरी-2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी प्रधानमंत्री मोदी पधारेंगे।

पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा दमोह जिले में यहां सौंदर्यीकरण के लिए तालाब लिए गए हैं, इनमें फुटेरा, पुरैना और पाठक तालाब शामिल है। लगभग 3.50 करोड़ रुपए की राशि इसमें व्यय की जायेगी। जुझारघाट से राजनगर के लिए पेयजल की द्वितीय पाईप लाइन स्वीकृत हो गई है, उसका टेंडर हो रहा है, अभी पानी की दिक्कत नहीं है, इसके बाद और बेहतर सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कहा गौण खनिज का हम सभी जनप्रतिनिधियों ने यह तय किया कि यह पैसा यहां-वहां खर्च नहीं करेंगे, बल्कि यह पैसा सिर्फ स्कूलों के लिए दिया जायेगा, जिन स्कूलों में बाउंड्री बॉल नहीं, स्कूलों की छत में लीकेज है उसकी मरम्मत होनी है, कहीं पर अतिरिक्त कक्ष चाहिए है, कई जगह पर टॉयलेट नहीं है, टॉयलेट का निर्माण होगा, इसके लिए 01 करोड़ 23 लाख रुपए दमोह विधानसभा में स्वीकृत किया गया हैं। उन्होंने कहा यहां 13 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण के लिए 01 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। इंडो-स्टेडियम स्टेडियम में खेलने के लिए बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती, कराटे सभी कुछ यानि स्टेट के बहुत अच्छे इंडो-स्टेडियम में है। अभी इसके लिए अमला नहीं मिला है, अमला भी दिलाया जायेगा और जो सामान है उसके लिए भी सहमति दी गई है। इसी तरह दमोह नगर में एक और थाने सिविल लाईन थाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। जिसकी जल्द स्वीकृति की उम्मीद है।
जयंत मलैया ने कहा दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में 04 उप-स्वास्थ्य केंद्र हो गए हैं, उनके भूमि पूजन भी हो गए हैं और पैसा भी आ गया है। एक स्वास्थ्य केंद्र अभाना और 03 उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया दिगंबर, इमलाई और हलगज में है। उन्होंने कहा नगरीय क्षेत्र में 4 करोड़ 42 लाख के विकास कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें 03 करोड़ 42 लाख रुपए के टेंडर इस माह लग गए हैं, जिसका पैसा विधायक निधि से दिया जायेगा। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु 07 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। 15 करोड़ रुपए की राशि हर विधायक को मिली थी उसी का है जिक्र किया जा रहा हैं। बांसा और बरमासा में पानी रोक कर लोगों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिले, इसके लिए दो स्टाप डेम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा जिला चिकित्सालय में 300 बेड हैं, इनको बढ़कर 450-500 बेड का किया जायेगा। उन्होंने कहा अस्पताल बहुत बड़ा हो गया है, जिसमें बहुत सारे डिपार्टमेंट खुल गए हैं, काफी सुविधाओं का विस्तार हुआ है, अभी इसका विस्तार और करना है। जयंत मलैया ने कहा सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा हैं। सरकार ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मंत्र ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाहस’' के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिये किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिये सफलता के द्वार खोल दिये हैं, इससे इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। 

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान.. दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। गरीब कल्याण के लिए जयंत मलैया ने कहा मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने एक वर्ष में हर क्षेत्र में उल्लेशखनीय कार्य किए है। इनमें इंदौर के हुकुमचंद मिल के 4 हजार 800 श्रमिक परिवारों की लंबित राशि 224 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। संबल 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में प्रतिमाह 55 लाख हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 36 लाख से अधिक परिवारों और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 8 लाख से अधिक परिवारों का साकार हुआ घर का सपना, स्वामित्व योजना में 24 लाख लोगों को भू-अधिकार पत्र वितरित कर मध्यप्रदेश देश में प्रथम बना, वोकल फॉर लोकल के तहत धनतेरस से देवउठनी ग्यारस तक शिल्पकार और छोटे व्यवसायियों को कर से मुक्त रखा, पीएम स्वनिधि योजना में 11 लाख से अधिक हितग्राहियों को 10 से 50 हजार रूपये तक के ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई।
किसान कल्याण के लिए..पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक  मलैया ने कहा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना होगी। रानी दुर्गावती श्री-अन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को 01 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर प्रति क्विंटल 125 रुपये बोनस का भुगतान, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया।इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि में 6 हजार रूपये प्रति वर्ष का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया जा रहा है।  युवाओं के लिए पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक  मलैया ने कहा प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु कहलाएंगे। 
महिला सशक्तिकरण के लिए.. मलैया ने कहा शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। एक लाख से अधिक दीदीयां लखपति बनी हैं। उद्योग एवं रोजगार से संवरेगा म.प्र. का भविष्य..मलैया ने कहा वर्ष 2025 को औद्योगिक वर्ष के रूप में घोषित किया गया हैं। अब तक 6 रीजनल इंडस्ट्री सम्पन्न हुईं हैं। प्रदेश के हर जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र प्रारंभ किये गए। समृद्ध हो रही संस्कृति..मलैया ने कहा श्रीकृष्ण लीलाओं से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों (सांदीपनि आश्रम, नारायणा गांव उज्जैन, जानापाव इंदौर एवं अमझेरा धार) को जोड़ कर श्रीकृष्ण पाथेय का निर्माण होगा। गीता जयंती पर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया है। 
सुशासन के लिये प्रतिबद्ध.. उन्होंने कहा साइबर तहसील से नामांतरण और बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण प्रारंभ किया गया। सबके लिए सुलभ आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विलय सुशासन और कार्यदक्षता का उदाहरण बना। आमजन को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने 30 मेडिकल कॉलेज का संचालन। आयुष्मान भारत योजना में अब तक 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित कर मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ हैं। गौ-संरक्षण एवं संवर्धन मलैया ने कहा साल 2024 को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। टाइगर रिजर्व की संख्या में बढ़ौत्तरी मध्यप्रदेश टाइगर और चीता स्टेट के बाद लेपर्ड स्टेट बना हैं। कानून-व्यवस्थामलैया ने कहा वारंट और समन की तामील के लिए ई-तकनीक का उपयोग किया जाएगा। सिंचाई का बढ़ता रकबा.. पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक  मलैया ने कहा 1320 करोड़ रुपये की लागत वाली चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई हैं।आध्यात्मिक नगरी - अवंतिका सिहंस्थ मेला क्षेत्र नगर विकास योजना..सिंहस्थ-2028 की तैयार प्रारंभ, टास्क फोर्स का गठन हुआ। सिंहस्थ 2028 में साधु-संतों के लिये हरिद्वार की तरह उज्जैन में स्थायी धार्मिक नगरी एवं आश्रम बनाए जाएंगे। पर्यटन को नये आयाम..पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक  मलैया ने कहा ‘‘पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा’’ का शुभारंभ किया गया। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, रीवा, सिंगरौली, उज्जैन एवं खजुराहो के मध्य संचालन शुरू हुआ। 
केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लगातार अग्रणी मध्यपप्रदेश.. पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक मलैया ने कहा पीएम स्व‍-निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वाैमित्वक योजना, नशामुक्तप भारत अभियान, आयुष्मानन भारत योजना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्री य पशु रोगनियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्री य आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन में मध्यप्रदेश लगातार अग्रणी है। यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा.. यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में बसों के लिये परिवहन कंपनी बनाकर संचालन किया जाएगा।
जीवनदायिनी नर्मदा-निर्मल एवं प्रवाहमान जीवनदायिनी नर्मदा को निर्मल जल प्रवाहमान रखने के लिये कार्ययोजना बनाकर अमल मंस लाया जाएगा। पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक  मलैया ने कहा प्रदेश की उन्नति और प्रगति के साथ जनता को खुशहाल बनाने के लिये हमारी सरकार का जो संकल्प-पत्र था, उसपर चरणबद्ध तरीके से तेजी से कार्य हो रहा है। प्रदेश के विकास और जनता के हित में तय किये गये 456 संकल्पों में एक साल के अंदर 45 संकल्प पूरे किये जा चुके हैं और 268 संकल्पों पर तेजी से कार्य चल रहा है। आगे आने वाले 4 वर्ष में हम एक-एक संकल्प पूरा करेंगे।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने कम समय में ही अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। अंत्योदय यानी समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहेगी। प्रदेश सरकार का यह एक वर्ष मध्यप्रदेश को विकसित, गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न और समृद्ध बनाने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार और सह प्रभारी महेन्द्र जैन सहित मीडियाजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments