प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में सुशासन दिवस
दमोह। प्रदेश में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सुशासन सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय कार्य शाला का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विद्यायक श्री जयंत कुमार मलैया जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी एवं सेवानिवृत्ति आईएएस राजीव शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
सेवानिवृत्ति आईएएस राजीव शर्मा ने कहा प्रशासनिक सेवा की शुरुआत दमोह से ही की थी इस कार्यशाला के बहाने आज सभी का धन्यवाद करने आया हूं कि यदि पहली पद स्थापना दमोह में नहीं हुई होती तो यह पता नहीं होता कि जिंदगी में मुसीबत क्या होती है यदि कोई सेवा काल के आरंभ में ही मुसीबत को झेलना सीख जाए फिर जीवन में यश के सिवा कुछ और नहीं बचता है। एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जितनी सफलता और यश प्राप्त हुआ उसका पूरा श्रेय दमोह वासियों को जाता है। उन्होंने कहा सरकार नागरिकों की प्रति ध्वनि होती है सरकार एक आईना है जिसमें नागरिक अपना चेहरा देख सकते हैं और कोई भी ऐसा समाज जो अपनी नागरिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार नहीं है उसको समझ लेना चाहिए कि सुशासन हर नागरिक की जिम्मेदारी है बिना नागरिक की सहभागिता के सुशासन संभव नहीं है हमें यह सत्य समझ लेना चाहिए।उन्होंने कहा सुशासन दिवस की असली प्रति मूर्ति तब होगी जब आप यहां से संकल्प उठाएंगे की हमें सिर्फ एक आईएएस आईपीएस पैदा नहीं करना है यूपी और राजस्थान में ऐसे सैकड़ो गांव है जहां पर एक.एक गांव से बहुत से अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी हैं। मैं जानता हूं दमोह के शिक्षा जगत को यहां के शिक्षकों की क्षमता को यदि आप लग जाएंगे तो गांव.गांव में प्रतिभाओं की फसल खड़ी कर देंगे। 2047 में कैसा दमोह हो इसका सपना दमोह के प्रत्येक नागरिक को देखना चाहिए। लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल ने कार्यशाला में सुशासन सप्ताह अंतर्गत किये गये कार्यो एवं जिले के किये गये नवाचार यथा जनसुनवाई कार्यक्रमए दमोह हेल्पलाईन एवं संकट के साथी सहित अन्य जानकारी दी। कार्यशाला में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments