15 दिन के अंदर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में आज शाम दमोह के सराफा व्यवसायियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई । कलेक्टर को लगातार इस बारे में शिकायतें प्राप्त होती थी कि सराफा मार्केट क्षतिग्रस्त है और उससे नुकसान हो सकता है बिल्डिंग जर्जर हो रही है। इस सिलसिले में चर्चा के लिए सभी सराफा व्यवसायियों और नगर पालिका सीएमओ एसडीएम और नगर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
सागर नाका ओवरब्रिज मोड़ से अतिक्रमण हटाए गए.. दमोह। सागरनाका ओवरब्रिज मोड़ पर कल हुए हादसे के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं।
इस सबंध में तहसीलदार दमयंती नगर मोहित जैन ने बताया आज सागर नाका ओवर ब्रिज के पास रखी गई लगभग 20 दुकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण हटाने में सागर दमोह नाका चौकी प्रभारी नितेश जैनए राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।
0 Comments