Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

क्षतिग्रस्त सराफा मार्केट मामले में बैठक.. कलेक्टर ने सराफा व्यवसायियों से 15 दिन में सभी दस्तावेज मांगे.. इधर सागर नाका ओवरब्रिज मोड़ पर हादसे के बाद 20 अतिक्रमण हटाए गए..

15 दिन के अंदर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की मौजूदगी में आज शाम दमोह के सराफा व्यवसायियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई । कलेक्टर को लगातार इस बारे में शिकायतें प्राप्त होती थी कि सराफा मार्केट क्षतिग्रस्त है और उससे नुकसान हो सकता है बिल्डिंग जर्जर हो रही है। इस सिलसिले में चर्चा के लिए सभी सराफा व्यवसायियों और नगर पालिका सीएमओ एसडीएम और नगर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

इस संबंध में कलेक्टर श्री कोचर ने कहा बैठक में सभी से चर्चा करके कुछ निर्णय लिए है जिनमें कल सीएमओ नगरपालिका पीडब्ल्यूडी से चिट्ठी लिख करके पीडब्ल्यूडी का पूरा प्रपोजल निकलवाएंगे की कब पीडब्ल्यूडी ने इसको क्षतिग्रस्त घोषित किया था उसके पूरे डाक्यूमेंट्स निकलवाए जाएंगे। यदि वो डाक्यूमेंट्स इस तरह की कोई चीज़ नहीं हुई होगी या उपलब्धता नहीं होगी तो फिर ऐसी स्थिति में नए सिरे से प्रयास करेंगे या विचार करेंगे की फिर से एक बार पूरी उसकी जांच तकनीकी विशेषज्ञों से करायें।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जितने भी सराफा व्यवसायी है उनको नगर पालिका के द्वारा एक नोटिस जारी किया जा रहा है कि उनकी लीज डाक्यूमेंट्स से संबंधित जो भी दस्तावेज उनके पास है जितनी भी तरह के दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैए वो सब दस्तावेज 15 दिन के अंदर नगर पालिका को दे ये दोनों कार्रवाई होने के बाद फिर आगे के निर्णय लिए जाएंगे। 

सागर नाका ओवरब्रिज मोड़ से अतिक्रमण हटाए गए.. दमोह। सागरनाका ओवरब्रिज मोड़ पर कल हुए हादसे के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं।

इस सबंध में तहसीलदार दमयंती नगर मोहित जैन ने बताया आज सागर नाका ओवर ब्रिज के पास रखी गई लगभग 20 दुकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण हटाने में सागर दमोह नाका चौकी प्रभारी नितेश जैनए राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments