सहकारिता ऑडिटर 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दमोह। चार दिन के अंदर दूसरी बार दमोह पहुंची सागर
लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए एक और रिश्वतखोर पर शिकंजा
कसा है। शुक्रवार को दमोह में सहकारिता विभाग के ऑडिटर समिति प्रबंधक को 15
हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगी हाथों पकड़े जाने के बाद में
भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दमोह पहुंची शक लोकायुक्त की टीम ने
सहकारिता विभाग के ऑडिटर समिति प्रबंधक रमेश प्रसाद कोरी को 15 हजार रुपए
की रिश्वत लेते पकड़ने में देर नही की दरअसल जीवन लाल पटेल प्रभारी समिति
प्रबंधक सहकारी समिति खिरिया मड़ला जिला दमोह ने सागर लोकायुक्त एसपी को
लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि सहकारी समिति खिरिया मड़ला में ऑडिट
करने और उसमें कोई आपत्ति नहीं निकालने के एवज में रमेश प्रसाद कोरी
अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता विभाग के द्वारा 15000 रुपये रिश्वत की मांग की
जा रही है। शिकायत की पुष्टि के बाद आज निरीक्षक के
पी एस बैन के नेतृत्व में दमोह पहुची लोकायुक्त टीम ने 15,000/- रूपये
लेते हुए ऑडिटर समिति प्रबंधक रमेश कोरी को कार्यलय सहायक आयुक्त सहकारिता
जिला दमोह में रंगी हाथों पकड़ने के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के
तहत कार्यवाही की है। ट्रैपकर्ता निरीक्षक के पी एस
बैन के साथ टीम में उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, आरक्षक आशुतोष
व्यास, अरविंद नायक, विक्रम सिंह, संतोष गोस्वामी, गोल्डी पासी एवं दो
स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल रहे।
0 Comments