Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कलेक्टर देर रात जिला अस्पताल पहुँचे, जनसुनवाई में 134 आवेदनों पर सुनवाई.. घंटाघर के पास कचरा फेंकने पर चालानी कार्रवाई.. आज जाएगी कामाख्या देवी ट्रेन.. पंचायतों मे होगा आधार पंजीयन कार्य

 कलेक्टर के देर रात जिला अस्पताल पहुचने से हड़कंप
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर दिसम्बर की सर्द रात्रि में करीब 1.49 बजे के बाद आकस्मिक रूप से जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने यहां मदर.चाइल्ड वार्ड आईसीयू और पैथालॉजी सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया। श्री कोचर नें मरीजों से उनके परिजनों से चर्चा की। आए मरीज के परिजनों से चर्चा कर रैन बसेरा में भेजने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान जो भी कमिया मिली सुधार के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए गयें। देर रात में कलेक्टर के अस्पताल पहुँचने की खबर लगते ही जिला अस्पताल के प्रबंधक भी पहुँच गये थे।  इस दौरान जहां मरीज और उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की वही आकस्मिक रूप से कलेक्टर के पहुँचने से स्टॉफ भी सक्रिय रहा। इसी दौरान कलेक्टर श्री कोचर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया।

जनसुनवाई में 134 आवेदनों पर सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत अपर कलेक्टर मीना मसराम ने आज जिले भर से आये नागरिकों की जनसुनवाई में समस्याएं को सुना इस सामान्य जनसुवाई में 134 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान 23 आधार कार्ड 03 आयुष्मान कार्ड एवं 81 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच परीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह ठाकुर लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

घंटाघर के पास कचरा फेंकने वालों चालानी कार्रवाई.. दमोह। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया एवरेस्ट लाज के सामने एवं आसपास रोड पर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध चालानी कारवाही की गई। साथ ही टीम ने सड़क पर कचरा न फेंकने हेतु समझाइश दी गई।

इस दौरान चालानी कार्यवाही में अराफात खान प्रेम पारोचे संजय वोहत विनय करोसिया विनोद करोसिया अतुल जितेंद्र मनीष करोसिया एवं विष्णु साहू की मौजदूगी रही। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया धरमपुरा वार्ड 39 में सड़क और नालियों की सफाई कार्य किया गया। उन्होंने बताया सफाई कार्य लगातार जारी रहेगा। 

आज जाएगी कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा ट्रेन..दमोह। डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह जिले के चयनित तीर्थ यात्रियों से कहा है आईआरसीटीसी भोपाल से प्राप्‍त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा ट्रेन आज 01 जनवरी 2025 को शाम 6 30 बजे दमोह आयेगी और शाम 06.35 बजे यहां से रवाना होगी। उन्होंने कहा यात्रा ट्रेन 06 जनवरी को अपराह्न 03.50 बजे वापिस आयगी। श्री सिंह ने कहा तीर्थ यात्रीगण समय का विशेष ध्यान रखें।

पंचायतों मे होगा स्टैटिक आईपी नेटवर्क पर आधार पंजीयन कार्य.. दमोह। जिले मे शासकीय कार्यालयों अर्थात ग्राम पंचायतों मे स्टैरटिक आईपी नेटवर्क पर आधार पंजीयन कार्य प्रारंभ किया जायेगा। नवीन प्रक्रिया में आधार पंजीयन हेतु इच्छुक आधार आपरेटर अपनी आधार किट चालू हालत मे बिना किसी शुल्क के जिला ई.गवर्नेंस कार्यालय को प्रदान की जाए। इस सबंध में ई गर्वनर मैनेजर महेश अग्रवाल ने बताया ग्राम पंचायत में स्टैटिक आईपी नेटवर्क स्वयं के व्यय पर लगवाने को तैयार हो तथा वैद्य आधार सुपरवाईजर प्रमाण पत्र आवश्यक हैं। उन्होंने कहा जिला ई.गवर्नेंस कार्यालय मे आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी।

Post a Comment

0 Comments