Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

आखिरकार लोकायुक्त के जाल में फस ही गए हर काम में 10 परसेंट मांगने वाले साहब.. सागर लोकायुक्त ने CEO को 20000 की रिश्वत लेते पकड़ा..

लोकायुक्त ने सीईओ को 20000 की रिश्वत लेते पकड़ा 

दमोह। सागर लोकायुक्त की टीम ने दमोह जिले के पटेरा पहुचकर ट्रेप कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत के सीईओ को 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कुमार मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत कुटरी जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह ने  18 दिसंबर को सागर लोकायुक्त एसपी को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि जनपद पंचायत पटेरा के सीईओ भूर सिंह रावत के द्वारा निर्माण कार्य स्वीकृत एवं भुगतान के बदले में 10% कमीशन राशि की मांग की जा रही है। शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार 24 दिसंबर को पटेरा पहुंची सागर लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए सीईओ भूर सिंह को पंचायत कार्यालय पटेरा स्थित उनके चैंबर से सरपंच रामकुमार मिश्र से रिश्वत की राशि 20,000- रुपये लेते ही रंगे हाथों पकड़ने में देर नहीं की।

अचानक कोई इस कार्रवाई के बाद सीईओ भूर सिंह हक्के-बक्के रह गए वहीं लोकायुक्त टीम के द्वारा उनके बैग में रखें दस्तावेजों को भी खंगालते हुए अन्य सबूत एकत्रित किए गए। 
ट्रैपकर्ता टीम में सागर लोकायुक्त से आई उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह,, उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, राघवेंद्र सिंह, गोल्डी पासी तथा स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments