रिश्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक को 04 वर्ष की सजा.. दमोह। न्यायालय
विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दमोह संतोष कुमार गुप्ता
आरोपित चंद्रिका प्रसाद मुड़ा (तत्कालीन प्रधान आरक्षक थाना नोहटा) को
दोषसिद्ध पाते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन -2018 ) की
धारा 07, धारा 13(1)बी सहपठित धारा 13(2)में दोषसिद्ध करते हुए 04 वर्ष का
सश्रम कारावास व 1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियोजन
की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक अनंत सिंह ठाकुर द्वारा की गई.
उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2017 को आवेदक लल्लू सिंह ने पुलिस अधीक्षक
लोकायुक्त सागर से शिकायत किया था कि, उसके व उसके परिजनों के विरूद्ध थाना
नोहटा में एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत रिपोर्ट लिखवाई थी, जिसके लिए थाना
नोहटा के प्र.आर.चंद्रिका प्रसाद मुंडा ने दिनांक फोन करके आवेदक को थाना
नोहटा बुलाया था, प्रकरण में पंजीबद्ध अपराध में धाराएं कम करने, गिरफ्तारी
न करने व जल्दी चालान पेश करवाने के लिए 50 हजार रूपये रिश्वत की मॉग की
जा रही है.आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना
चाहता था.आवेदक द्वारा की गई शिकायत की तस्दीक पश्चात ट्रेप का आयोजन किया
गया। आवेदक द्वारा अनावेदक से संपर्क कर रिश्वत मांग संबंधी बातचीत को
रिकार्ड किया गया. मांगवार्ता के दौरान अनावेदक आवेदक से 30,000 रूपये लेने
को सहमत हो गया तथा 23000 रूपये उसी समय ले लिये गये शेष 7,000 रूपये और
लाने के लिए बोला गया एवं ट्रेप के दौरान आरोपी चंद्रिका प्रसाद मुडा से
रिश्वत राशि 7000 रूपया बरामद की गई विवेचना में संकलित भौतिक, मौखिक व
इलेक्ट्रानिक अभिलेखीय साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र
माननीय न्यायालय पेश किया गया. अभियोजन द्वारा दस्तावेजी साक्ष्य एवं
मौखिक साक्ष्य व प्रस्तुत तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा 24
दिसंबर 2024 को पारित निर्णय में आरोपी को दण्डित किया गया।
जनपद अध्यक्ष ने उठाए रेस्टोरेंट में शराब बेचने का मामला
दमोह। पथरिया जनपद पंचायत परिसर में बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें जनपद सीईओ जनपद अध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने भाग लिया बैठक में
जनपद की जगह पर अतिक्रमण को लेकर बातचीत हुई साथ ही जहां खाली जगह डाली है
वहां भी दुकान निर्माण की बात की गई पथरिया जनपद के अंतर्गत संजय चौराहे के
पास पिछली पंचवर्षी में 58 दुकान जनपद से बनाई गई थी जो की नीलम की गई थी
जिसमें से एक दुकान नीलम नहीं की गई थी जिसमें रेस्टोरेंट चालक द्वारा
दीवाल तोड़कर उसे पर कब्जा कर लिया साथ ही रेस्टोरेंट में शराब बेची जाती
है जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित समस्त जनपद सदस्य
पथरिया थाने पहुंचकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की आवेदन
दिया
मौके पर जनपद अध्यक्ष खिलकन अहिरवार ने बताया कि जनपद की जमीन
दुकानों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है और रेस्टोरेंट की
आड़ में यहां शराब बेची जाती है वहां एक रास्ता था वही बंद कर दिया गया है
जिसको लेकर आज हम सभी पथरिया थाने में आवेदन देकर उक्त व्यक्तियों पर
कार्यवाही के लिए आए सत्ता
पक्ष के लोग ही उठा रहे अवैध शराब कि मामले 18 दिसंबर को आकाश बहरिया की
मौत को लेकर आगजने की घटना हुई थी जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा थाना परिसर
में थाना प्रभारी पर अवैध युवा सत्ता शराब की आरोप लगाए थे साथ ही थाना
प्रभारी और कार्यकर्ताओं के बीच तू तू में में हो गई थी जिसको लेकर थाना
प्रभारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सहित
सक्रिय कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर दिया गया था इसके बाद जनपद अध्यक्ष
खिलाना अहिरवार द्वारा भी थाने में आवेदन देकर रेस्टोरेंट में अवैध शराब
बेचने का आरोप लगा रही है कहीं ना कहीं पथरिया नगर के कार्यकर्ता थाना
प्रभारी के क्रियाकलापों से संतुष्ट नहीं है लेकिन राजनीतिक संरक्षण के
चलते थाना प्रभारी को नहीं हटाया जा रहा जिससे नगर के पार्टी के लोग ही
असंतुष्ट नजर आ रहे हैं..नाली निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार में जांच की मांग संगठन ने सौंपा ज्ञापन.. पथरिया।
सोमवार को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के
सदस्य द्वारा एक आवेदन अनुभागीय अधिकारी पथरिया को देते हुए नगर में हुए एक
नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की उनके द्वारा मामले की
उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई संगठन के सदस्यों द्वारा बताया गया
कि, नगर के वार्ड क्रमांक 6 में लाखों की लागत से नगर परिषद पथरिया द्वारा
नाली का निर्माण किया जा रहा है जो की लोहारों की पुलिया से डलू पटेल के घर
की ओर किया जा रहा है, संगठन के सदस्यों ने बताया
कि इस नाली निर्माण के लिए शासन द्वारा भारी भरकम रकम जारी की गई है लेकिन
नगर परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत के चलते यहां एक बड़े
भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है.. जिसमें एक घटिया नाली का निर्माण किया
जा रहा है जो कि ज्यादा दिनों नहीं चल पाएगी। उक्त
नाली निर्माण में गुलगंज रेत के बजाय घटिया काली डस्त का उपयोग किया गया है
इसमें सरिया नाम मात्र के लिए ही उपयोग किया गया है एवं नाली के नीचे की
परत में हार्डकोड मसाला का उपयोग करने के बजाय ऐसे ही मुरम बिछा दी गई, जिस
वजह से नाली में कचरा भी रुकेगा और जाम होगी। संगठन
के सदस्यों ने उक्त आवेदन सौंपते हुए नाली निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कर
करा संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
0 Comments