Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मंत्रीजी के प्रयास से पथरिया क्षेत्र को 03 सड़कों की सौगात.. जन सुनवाई में 222 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान होगा संकल्प पत्र का वाचन..

 मंत्रीजी के प्रयास से पथरिया को 3 सड़कों की सौगात
दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र पथरिया को 03 सड़कों की सौगात मिली हैए यह सड़कें 2138 04 लाख रूपये की लागत से बनेंगी। इसमें चोपरा नंदरई हथना स्कूल हथना बांध से होते हुये पथरिया अस्पताल थाना तक मार्ग लंबाई 11 किलोमीटर के लिये लागत 1404 22 लाख रूपये खैरी से मड़ला.अदौलया मार्ग लंबाई 2 50 किलोमीटर के लिये 271 30 लाख रूपये तथा खोजा खेड़ी से सेमरा बुजुर्ग मार्ग लंबाई 4 किलो मीटर के लिए 522 52 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के निर्माण हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
जनसुनवाई में 222 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज जिले भर से आये नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने सुनी इस दौरान 14 पुनरावृत्ति आवेदन 10 कर्मचारियों के आवेदन और सामान्य जनसुवाई में 222 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान 23 आधार कार्ड 05 आयुष्मान कार्ड 07 पीएम सम्मान एवं 122 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की गई। इस दौरान लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान होगा संकल्प पत्र का वाचन... दमोह। दमोह जिले में कक्षा तीसरी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु अच्छी आदतों के विकास तथा समाज के श्रेष्ठ व भावी नागरिक बनाने की दिशा में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में एक संकल्प पत्र तैयार किया गया है जिसका वाचन प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिदिन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कोचर का मानना है कि प्रतिदिन स्कूली छात्र प्रार्थना में संकल्प लेंगे जिससे छात्रों में नैतिक मूल्य और अनुशासन आयेगा। वर्तमान समय में विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल के अधिक प्रयोग से विद्यालयों में अनेक ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो समाज के लिए घातक है तथा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए चिंता का विषय है। बिजली पानी का अव्यय एवं पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए संकल्प पत्र एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। संकल्प वाचन में जहां भी व्यर्थ में पानी बहता देखेंगे तत्काल नल को बंद करेंगे जहां भी व्यर्थ में जलती हुई लाईट पंखा देखेंगे जाकर बटन तुरंत बंद करेंगे हम पाऊच पॉलीथीन को डस्टबिन में डालेंगे यहां वहां नहीं फेकेंगे हम जब भी खाना खायेंगे थाली में जूठन नहीं छोडेंगे हम जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगायेंगे देख भाल करेंगे करेंगे किसी प्रकार का नशा या धूम्रपान कभी नहीं करेंगे..

 हम स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन खेल कूद योग करेंगेए हम यातायात के नियमों का सदैव पालन करेंगे हम हमेंशा अपने से बड़ों का आदर करेंगे हम लड़कियों और महिलाओं को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखेंगे हम जानवरों और जीव जंतुओं को परेशान नहीं करेंगेए हम जब तक स्कूल में पढ़ेंगे अपने माता.पिता के फोन का उपयोग करेंगे अलग से फोन लेने की जिद नहीं करेंगे फोन का उपयोग केवल पढ़ाई के लिए करेंगे पालन करेंगे पालन करेंगे हम रोजाना देश दुनिया के ज्ञानवर्धक समाचार पढ़ेंगे देखेंगे सुनेंगे हम जितना अधिक हो सके सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे हम धर्म जाति भाषा संप्रदाय रंग क्षेत्र के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे हम घर पर एक गुल्लक रखेंगे और उसमे पैसे बचा कर जमा करेंगे हम सरकारी सम्पत्ति को कभी नुकसान नहीं पहुंचायेंगे और हम अपने भविष्य के केरियर हेतु लक्ष्य का निर्धारण करेंगे करेंगे।जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने समस्त शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य से कहा है कि इस संकल्प पत्र का वाचन अनिवार्य रूप से प्रतिदिन कराया जाये।

Post a Comment

0 Comments