CEO श्री वर्मा ने पथरिया ग्रामों का लिया जायजा
दमोह। सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा आज ग्राम पंचायत बकैनी जनपद पंचायत पथरिया के भृमण पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत बकैनी में ग्राम वासियों से चर्चा कीए उनकी समस्याएं सुनीए साथ ही अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वे कर पात्र व्यक्तियों को लाभ देने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। वृद्धा पेंशन हेतु नाम जोड़ने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए स्कूलों का औचक निरीक्षण कर अध्यापन एवं मध्याह्न भोजन का जायजा लिया गुणवत्ता सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि जनसुनवाई में ग्राम बकैनी के ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौपा था। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने पीएचई विभाग को पेयजल योजना के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्कूल तक एप्रोच रोड ना होने की ग्रामीणों की समस्या पर कार्रवाई करते हुए पटवारी तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए कहा सड़क की नाप कर तुरंत ही निर्माण कराया जाए। बकेनी ग्राम पंचायत के सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने परसोरिया और कुंवरपुर खेजरा पंचायत जनपद पंचायत दमोह का औचक निरीक्षण किया। परसोरिया ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक को हटाया गया एवं कुंवरपुर खेजरा के सचिव का अतिरिक्त प्रभार निरस्त किया गया। ग्राम पंचायत भीलमपुर जनपद पंचायत दमोह के औचक निरीक्षण पर पंचायत कार्यालय बंद पाए जाने के दौरान सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को हटाये जाने सबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। सीईओ जिला पंचायत श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत भीलमपुर जनपद पंचायत दमोह के औचक निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी बंद पाए पर कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही हेतु महिला बाल विकास विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए..
विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आज.. दमोह। विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में आज 07 नवम्बर को प्रात 11 बजे से कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति सुधीर कुमार कोचर ने समस्त संबंधितों से उक्त बैठक में उपस्थित होने के लिये आग्रह किया है।
बाजार मूल्य गाइड लाइन प्रस्ताव 11 तक.. दमोह। दमोह जिले की गाइड लाइन वर्ष 2024.25 की बैठक कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी जिसमें उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निर्धारित विहित प्रक्रिया अनुसार आमजन से आपत्ति एवं सुझाव 03 नवम्बर तक चाहे गये थे जिसकी समयसीमा में अब 11 नवम्बर 2024 तक की वृद्धि कर दी गई है। इसके पश्चात आपत्तिए सुझाव प्राप्त नहीं किये जायेंगे। जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति मोनिका नवरंग ने बताया बाजार मूल्य की गाइड लाइन वर्ष 2024.25 के प्रस्ताव का अवलोकन जिला पंजीयक कार्यालय दमोह एवं संबंधित मुख्यालय उपपंजीयक कार्यालय दमोह पथरिया हटा तेंदूखेड़ा बटियागढ एवं जबेरा में कार्यालयीन समय में किया जा सकता है।
दमोह में रोजगार मेला 18 नवम्बर को..दमोह। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला प्रशासन औधोगिक प्रशिक्षण संस्था दमोह एवं रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन 18 नवम्बर 2024 को प्रात 10 बजे से किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। मेले में लगभग 10 कंपनिया भाग लेंगीए जिनके द्वारा लगभग 250 रिक्तियां प्रदर्शित की गई हैं। अधीक्षक औधोगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया 5 वीं से लेकर ग्रेजुएशन किये हुये युवक.युवतियों उक्त रिक्तियों पर चयन हेतु मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदक अपने बायोडाटा और प्रमाण पत्र के साथ 18 नवम्बर 2024 को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होवें। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय या जिले की आधौगिक प्रशिक्षण संस्था में संपर्क करें।
0 Comments