कृषि राजस्व विभाग द्वारा पंजाब खाद भंडार सील
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा दमोह की खाद बीज दुकानों डबल लॉक केंद्र बजाज सेल्स एजेंसी दिगंबर कृषि सेवा केंद्र इफको बाजार पंजाब खाद भंडार चौधरी गोकुल चंद्र कपूर चंद खाद बीज भंडार का औचक निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की।
इस दौरान पंजाब खाद भंडार द्वारा बीज एवं खाद का लाइसेंस एवं स्टॉक पंजी बिल बुक एवं अन्य अभिलेख जांच दल को प्रस्तुत न किए जाने पर दुकान को सील बंद किया गया। खाद बीज विक्रेताओ द्वारा की गई अनियमितताओं के संबंध में बीज अधिनियम 1966 एवं बीज ;नियंत्रण आदेश 1983 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार रघुनन्दन चतुर्वेदी सहायक संचालक कृषि जेएल प्रजापति वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके जैन एवं कृषि विस्तार अधिकारी सुनील पटेल द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।एनसीसी दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया.. दमोह। मप्र एनसीसी बटालियन सागर के कमान अधिकारी कर्नल अरुण बल्हारा के निर्देशन एवं प्राचार्य डॉ आलोक कुमार जैन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ अग्रवाल उ मा विद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया गया।
एनसीसी अधिकारी डॉ के बामनिया ने बताया 77 एनसीसी दिवस युवा संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्यों को याद करने के लिए एनसीसी दिवस मनाया जाता हैं। प्राचार्य डॉ आलोक कुमार जैन ने कहा कैडेट्स एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन को अपने जीवन में उतारें। कर्तव्य के प्रति समर्पण निष्ठा अनुशासन और आत्म बलिदान का विचार पैदा करता है।
डॉ अग्रवाल उ मा विद्यालय के प्राचार्य मनीष चौरसिया ने कहा है कि एनसीसी की स्थापना 15 जूलाई 1948 में हुई थी किन्तु एनसीसी दिवस नवम्बर के अंतिम रविवार को मनाया जाता है क्योंकि एनसीसी की पहली इकाई इसी रविवार को हुई। इस अवसर पर सीनियर कैडेट भूपेंद्र विश्वकर्मा अजय सिंह लोधी नरेश पटेल श्रेय सोनी एवम महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया।संविधान दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पीजी कालेज में आज.. दमोह। संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना के वाचन हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तवए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह डॉ आलोक जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संविधान दिवस पर सामूहिक वाचन की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड की जाये.. दमोह। भारत के संविधान को अपनाये जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस संपूर्ण नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सव पूर्वक मनाये जाने के दिशा निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किये गये हैं ।
इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन हेतु अधिकाधिक संख्या में शासकीय सेवकों के साथ आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। सामूहिक वाचन की तस्वीर ;सेल्फी अथवा अन्य फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाये। अपलोड करने के उपरांत वेबसाईट में एक प्रमाण पत्र तैयार हो जायेगा जिसे डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर सांझा भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नामांकित करते हुये जानकारी भारत सरकार संस्कृति मंत्रालयए नई दिल्ली तथा संसदीय कार्य विभाग को प्रेषित की जाये। सभी कार्यालयों पंचायतों स्कूलों में आज प्रात 11 बजे संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर फोटो ग्राफ लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल को भेजे जायें। जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री कॉलेज दमोह में होगा।
भारतीय संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन आज.. दमोह। 26 नवंबर को
कोमल अहिरवार के नेतृत्व में भारतीय अहिरवार सुरक्षा संघ के तत्वाधान में
डॉ अम्बेडकर भवन कचौरा बाजार दमोह में “भारतीय संविधान दिवस“ मनाया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्य श्री दयाराम अहिरवार रिटा. जिला
न्यायधीश रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मान्य श्री नारायण सींग ठाकुर,
मान्य आजम खान वरिष्ठ पत्रकार प्रमुख वक्ता के रूप में मान्य श्री बहादुर
लोधी (वरिष्ठ समाज सेवी) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय अहिरवार
सुरक्षा संघ के संस्थापक अध्यक्ष कोमल अहिरवार करेंगे। भारतीय अहिवार
सुरक्षा संघ जिलेवासियो से विनम्र अपील करता है आप अभी कार्यक्रम में अपनी
गरीमामय उपस्तिथि दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाये। मंच व्यवस्था में विशेष
सहयोगी के रूप में हीरा लाल जाटव (उपाध्यक्ष) हरवेंद्र बौद्ध,
(कोषाध्यक्ष), प्रमोद दिनकर (सचिव) पंकज रोहित (उपाध्यक्ष) फारुख खान,
वीरेश सेन, सोनू निगम, नीरज अहिरवार विनोद राज, अजय अहिरवार, छोटू अहिरवार,
भरत अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, कैमरे पर भीम गौरव रहेंगे।
सभी शासकीय कार्यालयों में जन सुनवाई के निर्देश.. दमोह।
राज्य शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक सभी शासकीय
कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों को जन सुनवाई किए जाने के निर्देश जारी
किये गये हैं। इसी क्रम में अब जिले के सभी कार्यालय प्रमुख प्रातः 11 से 1
बजे के मध्य होने वाली जन सुनवाई में सीण्एमण् हेल्पलाइन में लंबित
शिकायतों की भी सुनवाई करेंगे। जिले के आवेदक जिनकी सीण् एमण् हेल्पलाइन
में शिकायतें लंबित हैंए संबंधित कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः
11 से 1 के मध्य होने वाली जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी शिकायत का
निराकरण करा सकते हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जनसुनवाई में
ऐसे आवेदक भी आ सकते हैं जिनकी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत लंबित है। ऐसे
आवेदकों के लिए जनसुनवाई में पृथक से काउंटर बनाया गया है एवं ऐसे आवेदकों
के लिए पृथक से आवेदन पत्र लाने की आवश्यकता नहीं है। शिकायत को जनसुनवाई
के दौरान ही निराकृत करने के प्रयास किए जायेंगे। इसके साथ ही सामान्य
स्वास्थ्य जांच आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
से संबंधित आवेदक भी आ सकते हैं और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
0 Comments