Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कलयुगी नटवरलाल पति का गज़ब कारनामा.. दहेज लालची पति ने दूसरे शादी की लालसा में पत्नी के साथ कोर्ट को भी गुमराह करने से नहीं चूका..!

 दूसरे शादी की लालसा में नटवरलाल पति का गज़ब कारनामा

सागर/दमोह। आज तक आपने जलसासी और ठगी का शिकार बनते बनाते कई लोंगो के मामले देखे-सुने होंगे और ऐसे मामलो मे न्याय की आशा लिए जहा लोग न्यायलय का दरबाजा खटखटाते आज उसी न्यायालय के साथ जालसाजी और ठगी हो गई है। मामला सागर कुटुंभ न्यायालय का है जहां कलयुगी नटवरलाल पति ने ये गज़ब कारनामा कर दिखाया है।

दमोह की निवासी एक 25 वर्षीय युवती हिमांशी सोनी का विवाह 21/02/2022 को सागर के रहने बाले राजा महोविया से पूरे हिन्दू रीति रिवाजो से सम्पन्न होता है जिसमे दोनो पक्षों के परिवार और रिस्तेदार, समाज के लोग सामिल होते है और हिमांशी मन मे सुखमय बैवाहिक जीवन सपने संजोये निकल पडती है पडती है पर भाग्य मे क्या है ये तो केवल परमात्मा ही जनता है। दहेज़ के लालची निकले ससुराल बाले रुपए दे, इस पर हिमांशी ने पहला विकल्प चुना और नौकरी करने की ठानी रोजाना के तानो और घर की लड़ाई झगड़े से त्रस्त अब हिमांशी अलग से निवास करने लगे और पढ़ी-लिखी हिमांशी अब सागर के एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में बच्चो को पढ़ाने लगी।
अब दौर था चरित्र पर दाग लगाने का.. हिमांशी ने बताया कि जब वह स्कूल में पढ़ाने जाने लगी तब उसके पति राजा ने चरित्र संदेह करना और आरोप लगाना शुरू कर दिया इस बीच कई बार राजा ने उसके साथ मारपीट की अब हिमांशी के साथ एक तरफ कुआँ दूसरी तरफ खाई बाली व्यथा चल रही थी।
रिस्तेदारो से खुला पति के दूसरे विबाह की प्लानिंग का राज..  हिमांशी अब बतौर शिक्षिका सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल सागर में 23000 रुपये प्रति माह वेतन पर काम कर रही थी और बंडा से सागर उपडाउन करती थी बंडा में हिमांशी का नंनेहेहाल है हिमांशी को रिस्तेदारो के माध्यम से उड़ती-उड़ती खबर मिलती है की उसके पति राजा महोबिया दूसरा विबाह रचाने की तैयारी में है और हिमांशी से तलाक हो चुका है यह जानकार हिमांशी के पैरो तले जमीन खिसक जाती है क्योंकि हिमांशी ने तो अब तक अपने पति को तलाक दिया ही नहीं था, बल्कि रिस्तेदारो और हिमांशी के परिवार जनों के माध्यम से सुलह की बाते चल रही थी।
अब सबाल पैदा होता है.. हिमांशी की फोटो आधार कार्ड के बल पर फर्जी हस्ताक्षर पर तलाक लेने बाली कौन सी नकली हिमांशी है जिसमे महेश मति की महारानी समान आत्मविश्वास और बाहुबल है, यह जाँच का विषय है फिलहाल हिमांशी के आनुसार जब उसने पूरे मामले की जानकारी सागर न्यायालय से प्राप्त की तब उसे ज्ञात हुआ कि दिनांक 08/11/2023 को राजा महोविया ने कूट रचना रच हिमांशी और माननीय न्यायालय के साथ छल कर विवाह विच्छेद की डिग्री प्राप्त कर ली है। अब देखना होगा पीड़ितों के साथ न्याय करने वाले न्यायालय के साथ धोखाधड़ी करने वाले नटवरलाल और उसकी नकली पत्नी हिमांशी पर जांच उपरांत क्या कार्यवाही होगी..

Post a Comment

0 Comments