Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

खेत सड़क तालाब और ग्रेवल रोड का अच्छा कार्य करने वाले ब्लाक को मिलेगे Rs तीन करोड़.. मप्र के 1250 पंचायत भवन नये बनाये जायेंगे.. मप्र के पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल का ऐलान

मप्र के 1250 पंचायत भवन नये बनाये जायेंगे
दमोह। चार महीने मनरेगा के काम पूरे राज्य में रोके थे राज्य के सरपंचों ने बिना नाराजगी जताये उस निर्णय के साथ अपनी सह भागिता की है इसके लिए मैं सभी सरपंचों को धन्यवाद देता हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनके संयम के कारण 2 लाख 48 हजार अधूरे काम पूरे हुए हैं अभी भी कुछ काम बाकी है..
 लेकिन अभी ठीक 20 दिन पहले खेत सड़क खेत तालाब और ग्रेवल रोड के काम खोले हैं जिनका रेश्यो जिले में तय होता था वह ब्लॉक में होगा यदि कोई ब्लॉक अच्छा काम कर रहा है तो उसको पैसे मिलेंगे जिनका रेश्यो ठीक है उनको 3 करोड़ रूपये और जिनका रेश्यो ठीक नहीं भी होगा एक करोड़ रुपए उनके खाते में जाएगा। मेरा आग्रह यही है कि पैसे का सदुपयोग हो और हम ऐसी परिसंपत्तियां बनाएं।इस आशय के विचार पंचायत और ग्रामीण विकास श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज दमोह भ्रमण के दौरान सर्किट हाऊस पर मीडियाजनों से चर्चा करते हुये व्यक्त किये।
पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा दूसरा बड़ा फैसला है लगभग 1250 नये पंचायत भवन बनाना है उसकी हमने डिजाइन भी बदली है अब जो पंचायत भवन बनेगा उसके ऊपर दो मंजिल और जा सकती है यदि 25 साल 30 साल बाद जरूरत पड़ती है तो उसके ऊपर बना सकते हैं वह डिजाइन का हिस्सा है अभी निर्णय करना बाकी है । मेरी इच्छा है कि अटल जी की जन्म जयंती 25 दिसंबर को है हम उस दिन उन सभी का एक साथ भूमि पूजन करें और जो अगला 2025 का 25 दिसंबर आएगा उसमें हम पहली ग्राम सभा वहां पर आहूत करें और साथ में उन भवनो का नाम भी रखने का सोच रहे हैं तो यह भी एक नया प्रयोग है।
उन्होंने कहा ढाई साल बाद पंचायत के चुनाव होंगे ऐसी कोई पंचायत नहीं होनी चाहिए जहां पर पंचायत भवन ना हो यदि जर्जर है तो आगामी 4 महीने में डिस्मेंटल करने की सूची जारी करेंगे सरपंच उन्हें मिटाए उनकी जगह पर नया भवन बनाएं। अभी जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष तक की कॉन्फ्रेंस की है अब संभाग के अंदर आधे दिन सरपंचों का और आधे दिन जनपद सदस्यों का यह मुझे संभागवार करना हैं इसी ठंड के बीच में इन कार्यक्रमों को करूंगा क्योंकि संवाद से लाभ हुआ हैए बातचीत में हम एक दूसरे की सुनते हैं जो मैदान पर काम करने वाला है वह सरपंच है उसको बहुत सारी छोटी.छोटी बातों का सामना करना पड़ता है उनके जो सुझाव आएंगे वह सरकार मानेगी।
राज्यमंत्री श्री पटेल आज नोहटा में विश्व धरोहर सप्ताह समापन कार्यक्रम में होगे शामिल.. दमोह।  प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल आज 25 नवम्बर को प्रात 08 बजे जबलपुर से चलकर प्रात 10 बजे नोहटा पहुंचकर विश्व धरोहर सप्ताह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राज्यमंत्री श्री पटेल प्रात 1130 बजे नोहटा से जबलपुर के रवाना होंगे। 

Post a Comment

1 Comments