अपेक्षित जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर होगी एक पक्षीय कार्यवाही..
दमोह। मध्य प्रदेश निजी विद्यालय ;फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन जिला समिति दमोह द्वारा की गयी जॉच में विद्यालय प्रबंधन सेन्ट जॉन्स स्कूल दमोह द्वारा सत्र 2017.18 से सत्र 2023.24 तक 07 वर्षों में सोसायटी स्कूल फाप्सी एवं क्वीन मारी स्कूल को सीबीएसई सम्बद्धता बायलॉज.2018 का उल्लंघन करते हुए 02 करोड़ 30 लाख रूपये हस्तांतरित किया जाना पाया गया। जिला समिति द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र के माध्यम से इतनी बड़ी राशि किन
नियमों के अन्तर्गत उक्त संस्थाओं को हस्तांतरित की गयी और यह संस्थाएं
कहां स्थित हैंए जानकारी चाही गयी थी परन्तु विद्यालय प्रबंधन द्वारा उक्त
संस्थाओं के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी।
इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला समिति सुधीर कुमार कोचर द्वारा विद्यालय प्रबंधन को जारी सूचना पत्र में कहा गया है विद्यालय प्रबंधन द्वारा किन नियमों के अन्तर्गत सोसायटी स्कूल फाप्सी एवं क्वीन मारी स्कूल को हस्तांतरित की गयी राशि संस्थाओं के संचालित बैंक खाते सत्र 2017.18 से पूर्व हस्तांतरित की गयी राशि सोसायटी को राशि हस्तांतरित करने के उद्देश्य हस्तांतरित की गयी राशि का उपयोग सोसायटी का पंजीयन सोसायटी के संचालक मण्डल की सूची नाम पदए पता मोबाइल नम्बर सहित सोसायटी द्वारा भारत एवं विदेशों में संचालित समस्त विद्यालयों का विवरण सोसायटी की भारत एवं विदेशों में संचालित शाखाएं सोसायटी के संचालन के उद्देश्य एवं बायलाज के साथ ही स्कूल फाप्सी एवं क्वीन मारी स्कूल कहां स्थित हैं इन विद्यालयों के विस्तृत स्थायी पते मोबाइल नम्बर एवं ईमेल पते इन विद्यालयों के संबंधित बोर्ड का नाम एवं संचालित कक्षाओं आदि की जानकारियां आवश्यक कार्यवाही हेतु विद्यालय प्रबंधन से समय.सीमा में मांगी गयी है। अपेक्षित जानकारी तय समय सीमा में उपलब्ध ना कराने पर सेन्ट जॉन्स स्कूल दमोह के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन स्वयं उत्तरदायी होगा।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने किया होम स्टे का भूमिपूजन
दमोह। पर्यटन विभाग की ओर से होम स्टे की कार्ययोजना पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है जिसमें जिले के स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन का चयन किया गया है यहाँ 10 होम स्टे आने वाले समय में बनकर तैयार होंगे होम स्टे के माध्यम से लोगों को गांव के परिवेश की भी जानकारी होगीए जो देश विदेश से पर्यटक यहाँ आएँगे उनको गांव की संस्कृति के बारे में भी जानकारी होगी यहाँ के लोग कैसा भोजन करते है कैसे खेती करते है। सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश में एक हजार होम स्टे बनाना है जिसमें 150 से ज्यादा होम स्टे बन गए हैंए संचालित हो रहे हैं। जबेरा विधानसभा प्राकृतिक और पुरातात्विक दृष्टि से समृद्ध है अभी पांच लोगों के होम का लेआउट दिया गया है और 10 के होम स्वीकृत हो गए हैं।
यह बात प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जबेरा के ग्राम पड़रिया थोबन में होम स्टे निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा जो लोग गांव का अनुभव लेना चाहते है ये होम स्टे उन पर्यटकों के लिए बनाये जा रहे है इसमें गांव के लोगों को रोजगार भी मिलेगा तो निश्चित रूप से जबेरा विधानसभा का स्मार्ट गांव पड़रिया थोवन की चर्चा भी पूरे प्रदेश मे देश में है यहाँ होम स्टे बनाने से निश्चित रूप से पर्यटक आकर्षित होंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ साथ में हमारी भारतीय संस्कृति गांव की संस्कृति भी लोगों के बीच में पहुंचेगी।
स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह लोधी ने कहा होम स्टे के कांसेप्ट को काफी करीब से देखा है होम स्टे के माध्यम से स्वावलंबी गांव की कल्पना सार्थक होगी। करीब100 से ऊपर गांव जहां पर होम स्टे योजना सुचारू रूप से चल रही है वहां पर देखा मुख्य बात यह है कि यह कोई होटल वाला कांसेप्ट नहीं है यह कॉन्सेप्ट अतिथि देवो भव और सेवा भाव वाला कांसेप्ट है जहां पर देश.विदेश के लोग जो गांव से परिचित नहीं है वह गांव में आकर रहेंगे हम उनके परिवार के एक सदस्य की तरह सेवा करेंगे। अनुज वाजपेयी ने कहा की पड़रिया थोबन एक ऐसा गांव है जहां देश.विदेश से लोग आए हुए हैं। उन्होंने कहा इस गांव में बहुत सी प्लानिंग युवाओं के साथ मिलकर कर रहे हैं हमारा प्रयास यह है कि कम सरकारी खर्चे में चीजों को कम से कम करते हुये जन सहयोग के साथ करने का प्रयास करते हैं। निर्भय सिंह सचिव मानव जीवन विकास समिति ने कहा पिछले तीन.चार साल से होम स्टेट के कॉन्सेप्ट पर लगे हुए हैं अभी करीब सात जिले के गांव में इस तरह के कांसेप्ट को ले जा रहे हैं कुछ गांव में होम स्टे तैयार हो गए हैं। इसके पूर्व संस्कृति राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने पड़रिया थोबन ग्राम का भ्रमण किया ग्राम की साफ.सफाई दीवारों की चित्रकारी से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री लोधी का शाल.श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। संचालन राजीव अयाची ने तथा आभार अजय वाजपेयी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर रूपेश सेनराजेश सिंघई अर्जुन वाजपेयी मूरत सिंह आशीष मिश्रा सुरेन्द्र सेठ बंटी दुबे त्रिपाल सिंह मुकेश ठाकुर नीरज जायसवाल मोंटू वाजपेयी कृष्णा पटैल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।मंत्री श्री पटेल ने सेनानी स्व श्री रामसेवक पटेल की प्रतिमा का किया अनावरण.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने आज पथरिया के ग्राम मेहलवारा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानी रहे स्व श्री रामसेवक पटेल जी की स्मृति में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
उन्होंने कहा उनकी यह प्रतिमा हमें देश प्रेम साहस और समर्पण की सीख देगी। उनका अपने देश के प्रति समर्पण पर पूरे क्षेत्र को गर्व है ऐसे महान व्यक्तित्व हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे कि हम राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करें। राज्यमंत्री श्री पटेल ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और क्षेत्र के विकास हेतु बनाई गई योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।पशु क्रूरता अधिनियम का प्रदेश में कड़ाई से कराया जाएगा पालन.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने कहा है कि सरकार पशुओं के संरक्षण और उनके साथ अमानवीय व्यवहार रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है जिससे पशुओं के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार ना हो। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता अधिनियम में 7 साल की सजा का प्रावधान किया गया हैए जो भी गलत काम करते हुए पकड़ा जाएगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में पशु क्रूरता अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। कानून इसलिए बनाया गया है कि कोई भी यदि गलत काम करता है तो उसे पर सख्त कार्रवाई हो।
मंत्री श्री पटेल ने कहां गौण खनिज राशि में कमीशन की शिकायत करें.. दमोह। जिस गांव के स्कूल भवन में मरम्मत का कार्य शुरू हो वहां के लोग इस कार्य की देखरेख करें। इससे गुणवत्ता सुनिश्चित होगी और कार्य समय पर पूरा किया जा सकेगा। यह बात रविवार को प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने कहीं। उन्होंने दमोह जिले के लोगों से स्कूल भवनों के मरम्मत का कार्य शुरू होने पर देखरेख करने की अपील भी है जिससे कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय पर पूरा किया जा सकें।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा जिले के सभी विधायक व सांसद की उपस्थिति में पूर्व में सम्पन्न बैठक में निर्णय लिया गया था जिसमें गौण खनिज की राशि से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों का सुधार कार्य करवाये जायँगे। इस कार्य के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत कर दी गई हैए और संबंधित स्कूलों की सूची भी जारी की जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अतिरिक्त राशि मांगने का प्रयास करे तो किसी को भी किसी भी प्रकार की राशि ना दें। उन्होंने कहा मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत राशि सीधे संबंधित खातों में भेजी है और इसके लिए किसी अतिरिक्त भुगतान की आवश्यकता नहीं है। श्री पटेल ने यह भी कहा कि प्राथमिकता के आधार पर उन स्कूलों का चयन किया गया है जिनकी हालत ज्यादा खराब है। बचे हुए स्कूलों पर भी यहीं काम किया जाएगा और जैसी.जैसी राशि आती जाएगी वैसे.वैसे सुधार कार्य जारी रहेंगे।
0 Comments