Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जबेरा क्षेत्र में नवनिर्मित दो उप स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण किया.. कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय सचिव प्रताप नारायण मिश्रा ने सेवादल का पंचायत स्तर पर गठन का आव्हान किया..

नवनिर्मित दो उप स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण किया

दमोह। जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन ने अपनी विधानसभा जबेरा के जनपद जबेरा अंतर्गत ग्राम दुखानी एवं कुसमी मानगढ़ में 49,49 लाख रुपये की लागत नव निर्मित दो उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।  इन भवनों में एक प्रसव कक्ष, एक वार्ड, ओपीडी कक्ष, बेंटिंग रुम, टीकाकरण कक्ष, लेबर्टी रूम,तीन शौचालय, एक बाथरूम सहित प्रथम तल में सीएचओ एवं ए एन एम कक्षों का निर्माण किया गया है।
इनके निर्माण से लगभग 40 ग्रामों को उत्तम स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त होगी पहले इलाज के लिए दूर दराज दमोह या जबेरा इलाज के लिए जाना पड़ता था जिसमें आर्थिक रुप से और समय अधिक ख़र्च होता था लेकिन अब उप स्वास्थ्य के निर्माण से सुविधा प्राप्त होगी।मंत्री श्री लोधी ने कहा कि जबेरा विधान सभा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हमारी प्राथमिकता है जब मैं विधायक बना तब 9 उपस्वास्थ्य केंद्र एवं 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए थे। आप सभी के आशीर्वाद से अब जब मैं दोबारा विधायक और मंत्री बना तो 16 उप स्वास्थ्य केंद्रो की स्वीकृति और प्राप्त हुई है जिनका निर्माण कार्य जल्दी ही किया जाएगा और क्षेत्र वासियों को इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर जन हितैषी योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार, जबेरा बीएमओ डीके राय,सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन, मंडल अध्यक्ष राजेश जैन, रानू नामदेव, बंटी दुबे, सहारा ठाकुर नीरज जयसवाल, भाई साब पटैल, अजय राय, गोलू साहू, अनुराग नेमा विवेक शाह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।
कांग्रेस सेवादल का पंचायत स्तर पर गठन करें- प्रताप नारायण मिश्रा
दमोह। जिला कांग्रेस सेवादल की संगठन के पुर्नगठन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के सचिव एवं मप्र के प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के जो बेहतर कार्यकर्ता रहे है उन्हे पुनः मुख्यधारा में लाये जो रूठे है उन्हें मनाये। यंग विग्रेड के सेवादल मप्र के सहप्रभारी सीपी गौतम ने कहा कि यूथ विग्रेड का गठन ही इसलिये हुआ है ताकि अधिक से अधिक समर्पित कार्यकर्ता बनायें जाएं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का अनुशांसिक संगठन है कांग्रेस की असली पहचान इन्हीं कार्यकर्ताओं से है।

जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया ने कहा कि वह सर्वप्रथम संगठन की कार्यकारिणी बनाकर पंचायत स्तर पर सेवादल साथी बनाउंगा। पूर्व नपा अध्यक्ष मनु मिश्रा, परम यादव, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, आशीष पटेल, शमीम कुरैशी, रोहन पाठक, भूपेन्द्र आजवानी, संदीप बरदिया, मंजीत यादव, एमएस राही, मुख्तार जाफरी, गुड्डा नामदेव, बसंत कुशवाहा, पप्पू साबिर, सुरेन्द्र हजारी, अशोक विश्वकर्मा, गोलू चौरसिया, मुकेश रोहिताश, पप्पू कुशवाहा, अमित बुधौल्या, केके अग्रवाल, बंटी शर्मा, शेरू कुछवाहा, धनसिंह, चिन्टू ठाकुर, धर्मेन्द्र सोनी अजय परोचे, उवेद गौरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव गांव जाकर कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करायेगे और अधिक से अधिक सेवादल की सदस्यता करायेगे। इस अवसर पर मदन पांडे, गजराज सींग, बबलु राज, राजेश वर्मा, संतोष अहिरवार, नवाब खान, मानक अहिरवाल, निशांत जैन, गोलू चौरसिया, अनुज ठाकुर, नगर के पार्षद रमेश राठौर, अमर सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, हेमराज, संजय सेठ, मिक्की चंदेल सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments